Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए मलिकों को करना होगा…?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 26 जुलाई:
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के दिशा-निर्देश पर हरियाणा उदय/आउट रिच कार्यक्रमों के तहत लेबर डिपार्टमेंट के पाली मोहब्बताबाद के स्टोन क्रेशरों पर श्रम आयुक्त मनीराम शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में मजदूरों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। मजदूरों को बताया गया कि लेबर डिपार्टमेंट लेबर की सहायता व लेबर और फैक्ट्री मालिकों के बीच अच्छा संबंध बनाए रखने के लिए, किसी भी मजदूर को स्वास्थ्य के प्रति कोई भी सुझाव या कोई समस्या हो तो लेबर कोर्ट कंपलेक्स में दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर-200 में संपर्क कर सकते हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि हर मजदूर को विभागीय सहायता दी जा सके, मजदूरों को भी निष्ठा व मेहनत से काम करना चाहिए। श्रम विभाग उनकी सहायता के लिए तत्पर तैयार है।

सहायक निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सर्टिफाइंग सर्जन डॉक्टर हरेंद्र मान के मार्गदर्शन में आज दूसरे दिन भी पाली मोहब्बताबाद के स्टोन क्रेशरों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वहीं 27 जुलाई को सुबह 7:00 से सुबह 10:00 बजे तक पाली मोहब्बताबाद के स्टोन क्रेशरों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

डीसी विक्रम सिंह जिले में हर वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य सम्बन्धी और अन्य जन हितैषी और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निरंतर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आउट रिच/हरियाणा उद्य कार्यक्रमों की श्रृंखला में मजदूरों के स्वास्थ्य के बारे में जानेंगे व उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जिन मजदूरों की अभी तक स्वास्थ्य जांच नहीं हो पाई है उनकी स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

डॉ० हरेन्द्र मान ने बताया कि इस धूल से फेफड़ों को बचाने के लिए मास्क पहन कर काम करना चाहिए, अन्यथा सिलिकोसिस जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना रहती है।
इस मौके पर डॉ० हरेन्द्र मान ने जिला फरीदाबाद के सभी कारखाना मालिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन कारखानों में धूल व धुआं होता है। वह कारखाना मालिक अपने मजदूरों को मास्क मुहैया जरूर कराएं। ताकि मजदूरों के व्यावसायिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके। वहीं यदि किसी मजदूर में बीमारी का लक्षण दिखाई देता है, तो तुरंत लेबर कोर्ट कंपलेक्स में स्थित उनके कार्यालय में सूचना दी जाए।
मजदूर स्वास्थ्य जांच शिविर में श्रम विभाग के वीरसेन, नागेश, शैलेन्द्र सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



Related posts

ए.डी. स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Metro Plus

वार्ड नंबर-37- भाजपा उम्मीदवार महेश गोयल हो सकते है अगले निगम पार्षद, सरकार के कई-कई मंत्रियों ने किया प्रचार

Metro Plus

Productivity Enhancement by 7 QC Tools @ HSPC

Metro Plus