Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 28 सितंबर: मिशन जागृति द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आगामी दो अक्टूबर को एक ड्राईंग कम्पीटिशन का विशाल आयोजन किया जा रहा है। इस ड्राईंग कम्पीटिशन में जिले के विभिन्न सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राएं हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उक्त जानकारी मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। इस अवसर पर उनके साथ संस्था के अध्यक्ष विवेक गौतम, मुख्य सलाहकार मीनू गुप्ता, मुख्य संरक्षक योगी तेजपाल सिंह एवं संस्थापक सदस्य कविंद्र चौधरी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष विवेक गौतम ने बताया कि इस बार फरीदाबाद में कला के क्षेत्र में मिशन जागृति 2 अक्टूबर को सैक्टर-12 के हुडा कन्वेंशन सेंटर में सुबह 6 बजे एक इतिहास बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर से बच्चे भी इस चित्रकला प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। लगभग हर स्कूल में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भेजे जा चुके है। जिन स्कूल में रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं पहुंचे है वो ऑनलाइन भी रजिस्टर करवा रहे है। यहीं नहीं, जो बच्चे सीधा सैक्टर-12 आयेंगे वो भी आ सकते है।
इस मौके पर कविंद्र चौधरी ने कहा कि मिशन जागृति पिछले 16 साल से लगातार बिना रूके बिना थके काम कर रही है। इस बार के विषय भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से लिए गए है। इसके अलावा रोड़ सेफ्टी भी एक विषय होगा।
वहीं मीनू गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा बाहर निकलती है। योगी तेजपाल ने सभी बच्चों को आह्वान किया कि सभी सुबह 6 बजे से पहले सैक्टर-12 पहुंच जाए।
इस मौके पर मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में सी. दास गु्रप, रेडियो महारानी, आईएएक्सएन, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, मैट्रो प्लस, इनफिनिटी, सनराइज हॉस्पिटल, एनसीआर इंफोटेनमेंट, किरण पैकेजिंग आदि के अलावा नीरज चावला, कुलदीप, वीरेंद्र मेहता बी.आर भाटिया, मनोज आहूजा विजय अदलखा, दीपक चौधरी, अनिल फागना, नरेश गोयल, ओ.पी. सहगल, इंदरपाल सिंह, यस झाझोरिया, भावना चौधरी, सुरेश गोयल, अश्वनी चौधरी, डॉ० हेमंत बरूआ, पंडित सुरेंद्र बबली, विजय कालरा, संदीपिका वशिष्ठ, वरूण श्योकांद, प्रेम सिंह फागना रविंद्र मलिक, दीपक यादव मनोज अग्रवाल, गौरव भारद्वाज, साहिल नंबरदार, नीति पाहुजा, राजीव गोयल, रेखा श्रीवास्तव, दीपक सिंह, प्रवीण, प्रेमलता, पूजा शर्मा, कृष्ण कपासिया, राजवीर सिंह, कश्मीर सिंह, चमन गोयल, निसार खान, मनीष त्यागी, साहिल मग्गू, राजेश मदान, अतर सिंह, प्रेमपाल ठाकुर, ज्ञान प्रकाश शर्मा, डॉ० नमिता सिंह, हुकुम भाटी, डॉ० कमल चौधरी, विजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, रणवीर सिंह, आरपी हंस रोजी दुग्गल, सचिन खंडूजा, संजय बंसल आदि ने मदद कर रहे हैं।