Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

स्वच्छ व्यक्ति ही स्वस्थ रह सकता है: आरके चिलाना

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 30 सितंबर:
महात्मा गांधी ने एक बार कहा था कि स्वच्छ व्यक्ति ही स्वस्थ रह सकता है, इसलिए हर व्यक्ति को सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए टाइम एक्यूपमेंट प्रा. लिमिटेड नामक कंपनी के डॉयरेक्टर आरके चिलाना ने आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने कर्मचारियों के साथ एक मेगा क्लीनिंग ड्राईव चलाई। इस अभियान के तहत कंपनी कर्मचारियों तथा कंपनी निदेशकों ने स्वयं अपने हाथों में झाडू लेकर एडीशनल इंडस्ट्रियल एरिया एनआईटी फरीदाबाद में सफाई की।
इस अभियान को लेकर जब डॉयरेक्टर आरके चिलाना से बात की गई तो उनका कहना था कि इस अभियान को लेकर उन्होंने कर्मचारियों को अलग-अलग स्थानों की सफाई करने के लिए चार ग्रुपों में बांटा हुआ था। इस सफाई अभियान में करूणा सागर दुबे के ग्रुप ने पहला स्थान प्राप्त किया जिसके चलते उन्हें उनकी टीम सहित सम्मानित भी किया गया।
वहीं कंपनी के डॉयरेक्टर सचिन चिलाना तथा विशाल परनामी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सफाई को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए ताकि जीवन भी सुंदर बन सके।
इस अवसर पर ध्रुव खोसला, भरत, राकेश भाटी, अरविंद त्यागी, सन्नी ग्रोवर, शुभम अरोड़ा, श्रीकांत, हरमेन्दर सिंह, आकांक्षा, सरिता साहनी, रोजी, जितिन तथा जोगेन्द्र आदि ने इस सफाई अभियान में बढ़-चढक़र भाग लिया।


Related posts

खेल समारोह के आयोजन से सैक्टरों और सोसायटी में बनी टीमों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का पूरा-पूरा मौका मिलता है: राजदीप सिंह

Metro Plus

KUNDAN GREEN VALLEY स्कूल के छात्र पवन यादव ने गोल्ड मैडल पर किया कब्जा

Metro Plus

शरद फाउंडेशन द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालेे सरकारी स्कूल के अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा

Metro Plus