Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 20 अक्टूबर: डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा द्वारा लिखित पुस्तक 150 परिस्थितियों से निपटने के 5 तरीके युवा पीढ़ी में सक्रात्मकता और उन्नति के द्वार खोलेगी और उन्हे किसी समस्या से निपटने हेतु प्रेरित करेगी। यह विचार हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास हेतु स्थापित विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जोकि से हरियाणा सरकार की स्ट्राईव योजना में भागीदार भी है) के प्रधान जेपी मल्होत्रा द्वारा औपचारिक भेंटवार्ता में व्यक्त किए।
डॉ. नेहरू द्वारा किताब के कुछ पन्नों को पढ़ऩे के उपरांत विश्वास व्यक्त करते कहा कि यह किताब नई पीढ़ी को संकट की घड़ी में धैर्य, विश्वास, आत्मसमर्पण से मुसीबतों से बाहर निकलने हेतु कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस किताब में श्री मल्होत्रा के जीवन के व्यावहारिक तथ्य और तर्जुबे लिखे गए हैं जो किसी भी व्यक्ति हेतु संजीवनी का काम करेंगे।
डॉ. नेहरू ने कहा कि जीवन में कोई भी व्यक्ति किताबी और व्वहारिक ज्ञान दो चरणों में प्राप्त करता है। तदोपरांत वह जीवन में कामयाबी हासिल करता है किंतु श्री मल्होत्रा की पुस्तक द्वारा दोनों ज्ञान झलक देखने को मिलती है जिसका लाभ अवश्य ही युवा वर्ग को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक इस कारण से भी अति महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें भारतीय कार्य शैली को उपयोगी विचारों द्वारा सरल और सहज रूप से शामिल किया गया है ताकि इसका लाभ सभी को मिल सके।
डॉ. नेहरू ने विश्वास व्यक्त करते कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा संचालित स्ट्राईव योजना में डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जुडऩे उपरांत इस योजना को धरातलीय स्तर पर मजबूती प्राप्त होगी। उन्होंने पुस्तक की गुणवत्ता, सुंदरता और उपयोगिता की प्रशंसा करते श्री मल्होत्रा के मंगल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार श्रीमति ज्योति राणा ने श्री मल्होत्रा का स्वागत करते कहा कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा स्ट्राईव योजना में जुडऩे उपरांत इस योजना को निश्चित रूप सफलता प्राप्त होगी।
डॉ. राणा ने कहा की उद्योगों की मांग अनुसार नए स्ट्रीम आरंभ होगे जो रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने डॉ. राज नेहरू का आभार व्यक्त करते उन्हें बताया कि पुस्तक की लगभग 600 प्रतियां अभी तक केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्रियों, गणमान्य लोगों, रोटेरियन बंधुओं, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ मानव रचना विश्वविद्यालय, जेसी बॉस विश्वविद्यालय, डीएवी मैनेजमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्तुत की गई है।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि लिंग्यास विश्वविद्यालय और दिल्ली तकनीक विश्व विद्यालय ने श्री मल्होत्रा द्वारा कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़ी समस्याओं के निदान शैली हेतु प्रसारित सामग्री की प्रशंसा की गई है।
श्री मल्होत्रा ने डॉ. राज नेहरू को आश्वस्त किया कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ेस्ट्राईव योजना में अपना सहयोग तथा योगदान प्रदान करेगी।