Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

फरीदाबाद में सीवर, पानी व सड़क की समस्याओं का कब होगा निवारण? देखें!

Metro Plus से Naveen Gupta की खास रिपोर्ट।
Faridabad News , 17 नवंबर:
निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने फरीदाबाद की स्वच्छता स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वयं अनेक स्थानों पर जाकर मुआयना किया। निगमायुक्त ने बडख़ल चौक, सैक्टर-19, सैक्टर-28, सैक्टर-37 डिवाईडिंग रोड़, बायपास रोड़ सैक्टर-16 व 17 में स्वच्छता स्थिति का निरीक्षण किया। जहां-जहां गंदगी के ढेर मिले वहां संबंधित अधिकारियों को तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए।

निगमायुक्त ने मौके पर आम-जन की शिकायतों को भी गंभीरता से लेते हुए सीवर, पानी व सड़क की समस्याओं का जल्दी से निवारण करने के आदेश दिए। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वह कूड़े को सही प्रकार से निस्तारण हेतु केवल ईकोग्रीन की गाडियों में ही गीला व सूखा कूडा अलग-अलग करके डाले। प्राईवेट रेहड़ी/गाड़ी वालो को कूड़ा ना दे क्योकि यह प्राईवेट कूड़ा उठाने वाले कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन नही कर पाते जिसकी वजह से शहर में जगह-जगह कूड़े का अंबार लग जाता है। निगमायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि वे हमारे शहर फरीदाबाद को स्वच्छ एवं हरित बनाने में अपना सहयोग करें।



Related posts

कौन है वो आरोपी जिन्होंने मनोज के गुप्तांग में पीछे लगा दिया समरसिबल के पानी की पाइप, देखें पूरी खबर!

Metro Plus

FMS Kids World के बच्चों ने किए ISKCON मन्दिर के दर्शन

Metro Plus

अरावली पर्वतमाला: क्या कांत इंक्लेव और खोरी की तरह हो पाएगी PLPA जमीन पर अवैध रूप से बने शिक्षण संस्थानों, फार्म हाऊसों आदि पर कार्यवाही?

Metro Plus