Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

आज इस अभियान का समापन नहीं बल्कि यह तो एक शुरूआत मात्र है: देवेन्द्र अग्रवाल

जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 2 अक्तूबर:
स्वच्छता का हमारे जीवन में अभिन्न स्थान है। हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखकर स्वयं को रोगों से दूर रख सकते हैं। स्वस्थ्य भारत के लिए स्वच्छ भारत अति आवश्यक है। उक्त विचार भाजपा नेता एवम् युवा एकता संगठन के चेयरमैन देपेन्द्र अग्रवाल ने सराय ज़्वाजा वार्ड न० 22 में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करने के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
गौरतलब है कि भाजपा नेता देवेन्द्र अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से उक्त सफाई अभियान का श्रीगणेश सैक्टर 37 तिकोना पार्क से किया था जोकि महात्मा गांधी की जंयती 2 अक्टूबर तक चलाया जाना था। इसके तहत आज देवेन्द्र अग्रवाल ने अपने साथियों व निगम कर्मचारियों के साथ सराय ज़्वाजा वार्ड न० 22 सराय बाजार मैन चौक से झडिय़ा मार्किट तक झाडू लगाकर व कूड़ा उठाकर सफाई अभियान चलाया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अग्रवाल ने कहा कि आज इस अभियान का समापन नहीं बल्कि यह तो एक शुरूआत मात्र है। हमें सफाई को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि क्षेत्र के विभिन्न भागों में यह अभियान जारी रहेगा ताकि क्षेत्र के लोगों को डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार के प्रकोप से छुटककारा मिल सके।
इस अवसर पर उनके साथ युवा एकता संगठन के प्रधान नितिन बिंदल, हिमांशु अग्रवाल, सचिन मंगला, आशीष शर्मा, पंकज गर्ग, शैंकी गुप्ता, सोनू गोयल, प्रदीप विद्रोही, मनोज पारीख, अजय गर्ग, प्रशांत गर्ग, सोनू गोयल, कपिल, जीतेन्द्र गर्ग, राहुल अग्रवाल, जितेन्द्र तायल, संजीव कंसल, मनप्रीत यादव, आदिल, हर्ष, अभिषेक, विनित सिंघल, विदित, कपिल गर्ग, जुगल किशोर, बब्बूव अंकित गोयल सहित अनेक लोग मौजूद थे।
dev 3

dev 2


Related posts

सरस्वती शिशु सदन स्कूल का 10वीं कक्षा का रहा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

Metro Plus

राजकीय आदर्शं विद्यालय ने डेंगू जैसी बीमारियों से बचने के लिए बच्चों को किया सचेत

Metro Plus

IMA फरीदाबाद ने किया TB खत्म करने की दिशा में सेमिनार का आयोजन।

Metro Plus