Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

सरस्वती शिशु सदन में ग्रैंड पैरेंट्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 4 फरवरी:
सरस्वती शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगांव में ग्रैंड पैरेंट्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित करके की गई। उसके बाद पहली कक्षा की छात्राओं नेहर-हर शंभू नामक गीत पर नृत्य करते हुए भगवान भोलेनाथ की आराधना की। जूनियर के.जी. के छात्र- छात्राओं ने सभी ग्रैंड पेरेंट्स का स्वागत किया। नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने माता-पिता और दादा-दादी का स्थान भगवान के बराबर मानते हुए ये तो सच है कि भगवान है नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।

कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्रों ने अपने-अपने दादा-दादी की चरण वंदना की यू.के.जी. के छात्र-छात्राओं ने दादाजी की छड़ी हूं मैं नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। हरियाणा की लड़कियों को लड़कों से बढ़कर बताते हुए दूसरी कक्षा की छात्राओं ने मैं हरियाणा की छोरी नामक गीत पर प्रस्तुति दी। पांचवी कक्षा के छात्रों ने अपने नृत्य के माध्यम से देश में जवान और किसान के महत्व पर प्रकाश डाला तो लड़कियों ने लावणी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा।

इस रंगारंग कार्यक्रम में 90 वर्ष से अधिक आयु के दादा-दादी को सम्मानित किया गया तथा सबसे कम आयु के दादा-दादी का भी सम्मान किया गया। दादा- दादियों के लिए युगल नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें वेद प्रकाश और सुमनलता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में विद्यालय के संस्थापक वाई.के. माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक वाई.के. माहेश्वरी, संस्थापिका कमलेश माहेश्वरी, प्राचार्या सुषमा सैनी, उप-प्राचार्या श्वेता सिंह, पी.आर.ओ महेश कुमार व सरस्वती ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या फिलोमेना गोंजालवेस भी उपस्थित रही।


Related posts

नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, प्राइवेट स्कूलों पर 24 साल बाद लटकी सरकारी तलवार, जानिए कैसे?

Metro Plus

मेट्रो अस्पताल में हुआ ड्रिप्रेशन लेट्स टॉक विषय पर इंटरेक्टिव सेमिनार का आयोजन

Metro Plus

..जब एसडीएम पंकज सेतिया ने पोषण मेले का निरीक्षण कर सेल्फी विद पोषक थाली स्टॉल पर सेल्फी खिंचवाई।

Metro Plus