Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शिव भोले कल्याणकारी हैं: श्री पालन्दे जी महाराज

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 3 अक्तूबर:
मानव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित की जा रही श्री शिव महापुराण कथा के सातवें दिन कथा व्यास श्री पालन्दे जी महाराज ने शिव विवाह, शिव महिमा, शिव पंचायत व शिव पूजा के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि शिव भोले कल्याणकारी हैं, सुख-दुख में सबकी मनोकामना पूरी करते हैं। साधारण जल व पुष्प चढ़ाने से भी खुश हो जाते हैं। अत: सभी लोगों को शिव भोले की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। सातवें दिन कथा सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। कथा के दौरान सुंदर झांकियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। कथा सुनने के लिए कई समाजसेवी दानी सज्जनों ने भाग लेकर कथा का अमृतपान किया और मानव सेवा समिति द्वारा संचालित विद्यालय मानव विद्या निकेतन स्कूल बल्लभगढ़ की सहायतार्थ दान दिया।
कथा के सफल आयोजन में पवन गुप्ता, अरूण बजाज, कैलाश शर्मा, गौतम चौधरी, सुरेन्द्र जग्गा, संदीप मित्तल, प्रदीप टिबरेवाल, बृजमोहन पालीवाल, बांकेलाल सितोनी, एस.सी. गोयल, पी.डी. गर्ग, राजकिशोर गुप्ता, सूबे सिंह सहित सभी क्षेत्र प्रबंधक व सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। श्री शिव पुराण कथा का समापन रविवार को यज्ञ हवन व भण्डारे के साथ किया जाएगा।IMG_1817

IMG_1822

IMG_1814

IMG_1823


Related posts

सीमा त्रिखा ने BK अस्पताल में वैक्सीनेशन का टीका लगवाया

Metro Plus

शिक्षाविद्व Rtn. Narender Parmar को मातृशोक, अंतिम संस्कार आज सुबह 10.00 बजे

Metro Plus

हुकम सिंह बने SI से प्रमोट होकर इंस्पेक्टर, पुलिस कमिश्नर ने लगाए स्टार।

Metro Plus