Metro Plus News
गुड़गांवफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

स्नेपडील द्वारा प्रदेश के 9 हजार लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है: कुनाल बहल

नवीन गुप्ता
चंडीगढ़, 3 नवम्बर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की उपस्थिति में स्नेपडील के संस्थापक कुनाल बहल ने कहा कि इस एक वर्ष में स्नेपडील ने गुडग़ांव में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्नेपडील द्वारा प्रदेश के 9 हजार लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री आज गुडग़ांव में स्नेपडील के नए कार्यालय भवन का उदघाटन करने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा इकनोमिक एडवाईजरी काऊंसिल बनाने जा रहा है, जिसमें युवा उद्यमियों को राज्य का विकास का प्रारूप बनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्नेपडील देश में बड़ा डिजीटल कॉमर्स मार्किट है और गुडग़ांव उनके बिजनेस का नोडल केन्द्र बनने से यहां के तथा हरियाणा प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे, जिससे प्रदेश का विकास भी होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि स्नेपडील द्वारा अपना कार्यालय गुडग़ांव में खोलने से गुडग़ांव भारत के ई-कॉमर्स सैक्टर का महत्वपूर्ण हब बनेगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा ने उद्यमी प्रोत्साहन नीति लागू की है और उसके लागू करने के कुछ दिनों के बाद ही गूगल, सिस्को, युनाईटिड टैक्नोलॉजिज, अप्लाईड मैटीरियल्स और एल्गोन क्वीन जैसी बड़ी कंपनियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने में सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि गुडग़ांव में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार पर बल दिया जा रहा है और यहां सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के लिए स्मार्ट ग्रिड की योजना पर भी कार्य चल रहा है। इसी कारण गुडग़ांव अब निवेश की प्राथमिकता बन गया है। उन्होंने बताया कि यह शहर देश में आईटी और आईटीईएस कंपनियों का महत्वपूर्ण केन्द्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नई आईटी पॉलिसी भी तैयार कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा अगले वर्ष फरवरी के पहले सप्ताह में गुडग़ांव में निवेशकों का शिखर सम्मेलन इन्वैस्टर सम्मिट आयोजित करने की योजना है, जिसमें 1 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है। इस निवेश से प्रदेश के 4 लाख से भी ज्यादा व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
इससे पूर्व,स्नेपडील की इस क्षेत्र में योजनाओं का उल्लेख करते हुए स्नेपडील के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुनाल बहल ने कहा कि ई-कॉमर्स नए युग की इंडस्ट्री है और इसमें युवा प्रोफेशनलों की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्नेपडील डिजीटल कॉमर्स का एक माहौल तैयार करना चाहता है और गुडग़ांव कार्यालय में 5 हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि देश के ई-कॉमर्स की सुनहरी गाथा इसी कार्यालय से लिखी जाएगी। स्नेपडील की स्थापना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि फरवरी 2010 में उन्होंने रोहित बंसल के साथ दिल्ली में भारत की ऑनलाईन मार्केटिंग की स्नेपडील डॉट कॉम नाम से कंपनी शुरू की थी। अब गुडग़ांव का इनफ्रास्ट्रक्चर बेहतर पाए जाने पर कंपनी ने कार्यालय यहां स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट का प्रयोग करते हुए स्नेपडील के माध्यम से भारत के 5 हजार से ज्यादा शहरों में सामान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सॉफ्ट बैंक, ब्लैक रॉक, तिमासिक, प्रेमजी इन्वैस्ट, रतन टाटा आदि भी उनके पार्टनर हैं।
इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, आईटी एडवाईजर धू्रव, नगर निगम के आयुक्त विकास गुप्ता, पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क, उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Related posts

एस०सी०एस०टी०एक्ट पर बोला केंद्र एस०सी०के फैसले ने देश को पहुंचाया नुकसान

Metro Plus

पूर्व कैबिनेट मंत्री ए.सी. चौधरी की प्रतिष्ठा दाव पर, वोटों की खातिर घर-घर दस्तक देनी पड़ रही है चौधरी को

Metro Plus

कैसिनो चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 16 आरोपी काबू।

Metro Plus