Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नरेंद्र मोदी को पुन: पीएम बनाने के लिए कमल के फूल पर बटन दबाएं: जेटली

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 11 फरवरी:
भारत को दुनिया भर के देशों में मान-सम्मान दिलवाने वाले नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए सिर्फ और सिर्फ कमल के फूल का बटन दबाएं। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के एनएच 1-2 चौक पर स्थित मशहूर चाय की टपरी पर इलाके के गणमान्य लोगों के साथ सुबह की चाय पर चर्चा करते हुए कही।

बता दें कि एनएच 1-2 चौक पर स्थित चाय की टपरी वह स्थान है, जहां इलाके के तमाम गणमान्य लोग रोज सुबह चाय पर चर्चा करने के लिए इक_े होते हैं। चाय की टपरी पर रोज क्षेत्र की समस्याओं, ज्वलंत मुद्दों और राजनीति पर चर्चा की जाती है। ऐसे में राजीव जेटली भी सुबह लोगों से रूबरू होने के लिए इस चाय की टपरी पर पहुंचे थे जहां इलाके के गणमान्य लोगों ने शोल ओढ़ाकर गुलदस्ता भेंट कर राजीव जेटली का स्वागत किया।

इस मौके पर सीएम के मीडिया सलाहकार एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने कहा कि वे शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए पिछले काफी समय से लगातार प्रयासरत है। इस दौरान लोगों के सहयोग से ऐसे अनेक स्थानों को सेल्फी पॉइंट में तब्दील किया गया है, जहां पहले लोग कूड़ा डालते थे। शहर में सफाई की समस्या को लेकर लोग उन्हें अक्सर फोन करते हैं। ऐसे में वे भी जल्दी ही लोगों की समस्या का समाधान कराने का प्रयास करते हैं।

राजीव जेटली ने उपस्थित लोगों से कहा कि यदि उनकी नजर में भी ऐसी कोई जगह है तो वे नगर निगम के सहयोग और जन भागीदारी से उस जगह को स्वच्छ बनवा सकते हैं। यदि इलाके के लोग रख-रखाव की जिम्मेदारी लेने के लिए आगे आते हैं तो ऐसे कूड़ा डालने वाले स्थानों को वे नगर निगम और लोगों के सहयोग से सेल्फी पॉइंट अथवा पार्क विकसित करवा सकते हैं ताकि शहर को साफ -सुथरा और स्वच्छ बनाया जा सके।

इस मौके पर चाय की टपरी में निवर्तमान पार्षद मनोज नासवा, प्रधान विनोद भाटिया, चेयरमैन वेदप्रकाश कुकरेजा, अंशुल कथुरिया, सरदार बरकत सिंह, राजी नागपाल, प्रदीप खत्री, हरीकिशन गिरोटी, दीपू भाटिया, रमेश सहगल, पंकज विरमानी, तिलक भाटिया, रमेश भाटिया, अनिल आहूजा, संजय भाटिया, टीटू भाटिया, रोहित धवन, राजू भाटिया, अजय पांडेय, गिरीश रत्रा, संजय चोपड़ा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Related posts

मानव रचना जैसे शैक्षणिक संस्थान में 60 प्रतिशत गर्ल स्टूडेंट्स होना है गर्व का विषय: स्मृति ईरानी

Metro Plus

प्रयास वेलफेयर सोसायटी का वार्षिक उत्सव रविवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा

Metro Plus

बडख़ल झील स्थित ग्रे-फाल्कन में पारम्परिक परिपाटी से मनाया जाएगा दीवाली मेला

Metro Plus