Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सरस्वती शिशु सदन ने मनाया स्थापना दिवस समारोह

ऋचा गुप्ता
फरीदाबाद, 3 अक्तूबर:
सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल तिगांव के दो-दिवसीय 37वें स्थापना दिवस के दूसरे दिन विश्वनाथ जी पालंदी महाराज ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कामयाब होने के लिए वे हमेशा अपने ऊपर पूर्ण विश्वास रखें, बुद्धि को स्थिर रखें, सात्विक भोजन करें तथा चिंतामुक्त जीवन जीएं। उन्होंने कहा कि माता-पिता हमें संस्कार देते हैं, लेकिन गुरू हमें जीवन जीने की राह दिखाते हैं, इसलिए जीवन में हमेशा गुरू का सम्मान करें।
उन्होंने छात्रों से कहा कि वे हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही अपने मुख करके ही अपनी पढाई करें। श्री पालंदी ने विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूल के स्कॉलर बेज देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पप्पू नागर, जगत नंबरदार, राकेश गर्ग, राजेन्द्र, मांगेश गोयल, दयाचंद गोयल, महेश भारद्वाज आदि गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर स्कूल के छात्रों की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति ने विद्यालय के स्थापना दिवस को यादगार बना दिया।
इस मौके पर विद्यालय की संस्थापिका एवं प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश माहेश्वरी ने विद्यालय की कामयाबी के 37 सालों के सफर का जिक्र करते हुए कहा कि आज से 37 वर्ष पूर्व 2 अक्टूबर 1978 को विद्यालय की नींव हवन के साथ गांव के पांच पंच पूर्व सरपंच धर्मवीर नागर, पूर्व सरपंच स्व.जोडला, नत्थीराम जी मित्तल, लच्छी राम जी मित्तल व स्व.मास्टर वीधूमल के कर कमलों से रखी गई थी। श्रीमती माहेश्वरी ने बताया कि विद्यालय की शुरूआत मात्र छह बच्चों से हुई थी और उन पांच पंचों के आशीर्वाद और क्षेत्रवासियों के सहयोग से विद्यालय की संख्या 300 गुणा बढ़ौतरी के साथ 1800 हो चुकी है। यह कामयाबी 84 पाल की इस जनता के सहयोग और विद्यालय के शिक्षकगणों की बदौलत ही संभव हो सकी है। साथ ही प्रबंधन कमेटी ने विद्यालय के छात्रों को शहर के नामी स्कूलों के समकक्ष आधुनिक सभी तकनीक देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की लोगों की मांग को देखते हुए यह संस्था तिगांव में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त सीनियर सैकेंडरी विद्यालय खोलने जा रही है। जल्द ही यह संस्था तिगांव क्षेत्र की जनता को सीबीएसई बोर्ड का विद्यालय भी समर्पित करेगी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चैयरमेंन वाईके माहेश्वरी ने उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा कम समय में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करने के लिए डांस अध्यापिका श्रीमती सीमा सक्सेना, कीर्ति ठाकुर और कुमारी नीतू व छात्रों को बधाई दी।DSC09378

DSC09383

DSC09396

DSC09397


Related posts

Vipul Goel ने ली जीवन में कभी भी Plastic का उपयोग ना करने की शपथ

Metro Plus

DHBVN के SE पर रेप का मुकदमा दर्ज, महिला को शादी और नौकरी झांसा देने देकर रेप करने का आरोप!

Metro Plus

सिख समाज ने बैसाखी का पर्व धूम धाम से मनाया

Metro Plus