Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 23 अप्रैल:
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां सुबह-सवेरे विशाल हवन यज्ञ का आयोजन किया गया वहीं दोपहर को सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ तथा बालाजी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर खन्ना परिवार ने बालाजी को चांदी का छत्र अर्पण किया। सायं को विशाल सिदूंर वाले बालाजी शोभयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर बजरंगी बली जी के जयकारे लगाए।

इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि यह यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ हुईए जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी और जगह-जगह इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। अंत में यात्रा मंदिर परिसर मेें आकर सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। भाटिया ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आज मंदिर में उत्सव का माहौल रहा, सुबह सवेरे पूजा अर्चना की गई और उसके बाद सुंदर कांड पाठ में सभी ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी अपने भक्तों का खास ख्याल रखते है, जो उनके सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है, उसके सभी दुख दर्द दूर हो जाते है। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया, सुबह से ही पूजा अर्चना करने वाले लोगों की लंबी कतार मंदिर में लगी रही। उन्होंनें बताया कि सभी पूजा पाठ, शोभयात्रा आदि होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस शुभ अवसर पर मंदिर के चेयरमैन बंसीलाल कुकरेजा, मंधीर सिंह मान, दर्शन लाल मलिक, मनोज भाटिया मुंबई वाले, संजीव ग्रोवर, वरिंदर सिंह, राजेश भाटिया कानपुर वाले, रिंकल भाटिया, अजय शर्मा, गगन अरोड़ा, भरत कपूर, रविंद्र गुलाटी, अमित नरूला, आई एस जैन, सोमनाथ ग्रोवर, पवन मटोलिया, आर.के मल्होत्रा, नीरज भाटिया, बॉबी सितोरिया, अनिल चावला, हरीश भाटिया, राम मेहर, सुनील तंवर, नीरज मिगलानी, अनिल अरोड़ा, अजय शर्मा, आशु, रंजय भाटिया, प्रेम बब्बर, हरेंद्र भाटिया, राजू, भरत कपूर, हरीश भाटिया, नीरज भाटिया, किशन खन्ना, जनक भाटिया, रजनी खन्ना, शैला कपूर, भव्य मलिक, सचिन भाटिया, जानवी भाटिया, प्रेम बब्बर, निखिल ढींगरा, मानव रहेजा, पर्व अरोडा, साहिल भाटिया, करण आहूजा, कार्तिक कपूर, धु्रव चिटकारा, मानव ठाकुर, साहिल भाटिया, अनमोल गुलाटी, मनीश कपूर, सुजल मनोचा, मुकुल कपूर, आशीष भाटिया, चिराग वधवा, कृष्णा कुमार, दीपांशु भाटिया, धु्रव आचार्य, मयंक डंग, धु्रव शर्मा, रविंद्र गुलाटी, संदीप भाटिया, आशीष आशी, जतिन गांधी, गौरव गुलाटी, अरविंद शर्मा, राहुल मक्कड़, अनुज नागपाल, जतिन मलिक अशोक बैसला, विकास शर्मा, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, विशाल भाटिया व अन्य अतिथिगण शामिल रहे।


Related posts

…जब गालीगलौज करने की कीमत नाबालिग को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी!

Metro Plus

तहसील तथा एसडीएम कार्यालय के भ्रष्ट कर्मचारियों की अब खैर नहीं

Metro Plus

Dynasty School में सांस्कृतिक, सामाजिक एवं बचपन की यादों से संबंधित कार्यक्रम किए गए।

Metro Plus