Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

हरियाणा की बेटियां अपनी सफलता से देश में बन रही है उदाहरण: राजकुमार वोहरा

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 2 मई:
हरियाणा की बेटियां सकारात्मक सोच के साथ स्वयं को सक्षम बनाकर कामयाबी के शिखर पर पहुंच रही है और अपनी सफलता से देश में उदाहरण बनती जा रही है। प्रदेश की बेटियों ने अपनी सफलता और से समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने फरीदाबाद के गांव भगोला की भांजी सलोनी शर्मा द्वारा यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 129 प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा व जिला उपाध्यक्ष सुखबीर मलेरना के साथ सलोनी शर्मा के घर जाकर उनकी सफलता पर उन्हें फूल का गुच्छ बैठकर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनकी माता लक्ष्मी देवी एवं पिता सुभाष शर्मा और अन्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजकुमार वोहरा ने कहा कि 2015 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत हरियाणा की धरती से किया था जिसका पुरे देश में व्यापक असर दिखाई दे रहा है। नारी शक्ति वन्दन के माध्यम से मोदी ने महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत और ताऊ मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में पंचायतों और स्थानीय निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण देना महिला सशक्तिकरण की एक अतुलनीय मिसाल है। देश की आधी आबादी को केन्द्रित कर मोदी सरकार द्वारा योजनाओं बनाई जा रही है ताकि देश की महिलाएं सशक्त हो सके।

खेल और प्रशासनिक सेवाओं में हरियाणा की बेटियों ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और देश और विदेशों में अपना डंका बजाया है। प्रदेश की बेटियां ना केवल समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ रही हैं अपितु समाज को आगे बढ़ाने का कार्य भी कर रही है। फरीदाबाद की बेटी सलोनी शर्मा पर हमें गर्व है, उन्होंने मां बाप का तो नाम समाज में ऊंचा किया है अपितु फरीदाबाद और हरियाणा का नाम भी रोशन किया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि बेटी सलोनी शर्मा प्रशासनिक सेवा में कार्य कर हुए देश और समाज की सेवा करेगी और समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी ।


Related posts

SRS INTERNATIONAL SCHOOL को बेस्ट स्कूल के एफ.ए. पी. नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया

Metro Plus

22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करने के लिए शील मधुर ने निकाली तिरंगा यात्रा।

Metro Plus

क्यारी फाउंडेशन का सपना खुले देश के हर राज्य में मुफ्त शिक्षा देने का केंद्र

Metro Plus