Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए डॉयनेस्टी स्कूल में किया गया हवाईन थीम पर पुल पार्टी का आयोजन।

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 18 मई:
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए तथा मनोरंजन की दृष्टि से डॉयनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में हवाईन थीम पर आधारित एक पुल पार्टी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने तैराकी नृत्य व अन्य प्रकार की क्रियात्मक गतिविधियों में भाग लिया बच्चों ने पुल पार्टी में तैराकी का लुत्फ उठाया तथा आज ‘ब्लू है पानी-पानीÓ जैसे विभिन्न पसंदीदा गानों पर जमकर थिरके। कार्यक्रम में बच्चों को कई प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां अध्यापकगण द्वारा दी गई। सभी बच्चे आनंदित व उत्साहित नजर आए।

बच्चों के सर्वांगीण विकास, समय के सदुपयोग व मनोरंजन के लिए इस ग्रीष्मावकाश में ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन डॉयनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा किया जा रहा है।


Related posts

जनहित सेवा संस्था ने किया नि:शुल्क विशाल मेगा कैंप का आयोजन, कैंप में 219 लोगों ने करवाई जांच

Metro Plus

Asha Jyoti Vidyapeeth में यज्ञ के साथ सत्र की शुरूआत

Metro Plus

आखिर किस वजह से खोरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान रोका गया देखे?

Metro Plus