Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में क्वालिटी कंसैप्ट पर सम्मेलन आयोजित

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद,1 नवम्बर:
मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में क्वालिटी कंसैप्ट पर सम्मेलन का आयोजन को किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया दिल्ली चैंप्टर के द्वारा मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ मकैनिकल इंजीनियरिंग एंड ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के सहयोग से किया गया। क्यूसीएफआई दिल्ली चैप्टर का यह 26वां सम्मेलन हैं। इस सम्मेलन में मेक इन इंडिया विजन क्वालिटी कंसैप्ट विषय को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग इंडस्ट्रीज के करीब 1500 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन का उद्घाटन के निपमैन फास्टनर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनीजिंग डायरेक्टर प्रवीण मल्होत्रा के द्वारा किया गया। वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सीनियर डायरेक्टर कमांडर रिटायर्ड जगमोहन सिंह भोगल मौजूद रहे। सम्मेलन के समापन के मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा व विशिष्ट अतिथि के रूप में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के गुजरात प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर दयाल पहुंचे।
इस मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व डीन डॉ० एमके सोनी, क्यूसीएफआई दिल्ली चैप्टर के चेयरमैन रवि कुमार वाइस चेयरमैन डॉ० एमपी चांदोक व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में उद्योग जगत की अलग-अलग इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें होंडा, टाटा, गेल, हीरो मोटोकोरपोरेशन लिमिटेड, जेसीबी इंडिया लिमिटेड, जिंदल स्टेनलैस लिमिटेड, मुनजाल शोवा लिमिटेड व अन्य जानी-मानी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
सम्मेलन के दौरान प्रैसनटेशन, नॉलेज टेस्ट, क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बेहतर प्रतिभा के साथ हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों को विजेता घोषित किया गया। इस दौरान एक प्रैसवार्ता का भी आयोजन किया गया जिसमें क्यूसीएफआई और मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन के मुद्दे को मीडिया के सामने रखा।
सम्मेलन का समापन करते हुए मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा ने कहा कि यह मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है कि वह क्यूसीएफआई के 26वें सम्मेलन का हिस्सा बने हैं। मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का उद्देश्य हमेशा से क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करना रहा है और क्यूसीएफआई दिल्ली चैप्टर के इस सम्मेलन के साथ क्वालिटी एजुकेशन को एक स्तर और ऊपर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। मानव रचना का फाउंडर चेयरमैन डॉ० ओपी भल्ला का विजन क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करना रहा है और उसी उद्देश्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने क्यूसीएफआई दिल्ली चैप्टर का स्वागत किया और उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मेक इन इंडिया कंसैप्ट पर काम करने को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि पीएम का मेक इन इंडिया का विजन आने वाली पीढ़ी को कुशलता के साथ तैयार करेगा।

????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

Related posts

कांग्रेस सरकार में पहली कलम से पूरी होंगी छात्रों की मांगें: दीपेंद्र हुड्डा

Metro Plus

DLF में आधारमूल संबंधी सभी प्रोजैक्टों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा: सन्दीप दहिया

Metro Plus

गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने जीता ईनाम

Metro Plus