Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बडख़ल में सोशल मीडिया पर पिछले दो-चार दिनों से क्या चल रहा है?

मैट्रो प्लस के लिए नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 27 जून:
बडख़ल में उठी आवाज, राजीव जेटली अब की बार! जी हां, सोशल मीडिया पर पिछले दो-चार दिनों से जिस प्रकार लोगों द्वारा अपनी फेसबुक प्रोफाईल और डीपी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली के समर्थन में उनकी फोटो लगाई जा रही है, उसे देखते हुए तो लग रहा है कि बडख़ल के लोग राजीव जेटली में अब अपना विश्वास जता रहे हैं।

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली के समर्थन में लोगों द्वारा जिनमें युवा, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं, ने बडख़ल विधानसभा में जगह-जगह छोटे-बड़े बोर्ड लगाए हैं, वहीं अपनी फेसबुक प्रोफाईल और डीपी तक पर भी अपनी जगह उनकी फोटो लगा दी है। इससे प्रतीत होता है कि लोग बदलाव के मूड में हैं, जोकि आसान नहीं हैं।

काबिलेगौर है कि आगामी विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, क्योंकि अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। ऐसे में लगभग सभी मंत्री-विधायकों तथा संभावित उम्मीदवारों ने पार्टी टिकट के लिए जहां अपनी-अपनी दावेदारी शुरू कर दी है। बडख़ल विधानसभा भी इससे अछूता नहीं है। यहां से सीमा त्रिखा दो बार से विधायक है तथा हाल-फिलहाल प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शिक्षा विभाग है। इस बार बडख़ल विधानसभा से सीमा त्रिखा के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, हरियाणा फॉर्मेसी कॉऊंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा, पंजाबी नेता श्याम सुंदर कपूर आदि कई भाजपा नेता बडख़ल से चुनाव लडऩे के लिए अपनी ताल ठोक रहे हैं।

इसी क्रम में जब हमने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर नजर डाली तो देखा कि जिस प्रकार से बडख़ल विधानसभा में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली के समर्थन में जगह-जगह लोगों द्वारा बोर्ड लगाए जा रहे हैं और सोशल मीडिया के अंर्तगत फेसबुक की प्रोफाईल और डीपी पर राजीव जेटली के समर्थन वाली फोटो लगाई जा रही है, वह कहीं ना कहीं राजनैतिक फिजां बदलने जैसा है।


Related posts

पुलिस कमिश्रर ने SHO थाना NIT सहित 4 पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

Metro Plus

सोलर इन्वर्टर चार्जर लगवाएं, सब्सिडी योजना का लाभ उठाएं!

Metro Plus

कॉरपोरेट लीड्स ने अपने एंटरप्रय्नोरियल सफर को मानव रचना स्टूडेंटस से किया सांझा

Metro Plus