Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

तिगांव से एकमात्र विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को नवाजा गया स्कूल एक्सीलैंस अवॉर्ड सुपर 30 से!

मैट्रो प्लस के लिए नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 7 जुलाई:
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को एक बार फिर स्कूल एक्सीलैंस अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह अवॉर्ड गुरूग्राम के एक पांच सितारा होटल क्राउन प्लाजा में सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार और हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने प्रदान किया। फरीदाबाद एवं गुरूग्राम के प्रतिष्ठित स्कूलों के बीच यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड स्कूल निदेशक दीपक यादव ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर आनंद कुमार ने दीपक यादव को शुभकामनाएं देकर अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहने की बात कही। वहीं शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बेटियों के लिए किए जा रहे प्रयासों से सहमति जताई। उन्होंने कहा कि तिगांव विधानसभा का यह अकेला ऐसा स्कूल है, जिसे एक्सीलैंस अवॉर्ड मिल रहा है।

वहीं स्कूल निदेशक दीपक यादव ने कहा कि हम संस्कार ही शिक्षा है, के मूलमंत्र को लेकर काम कर रहे हैं। हमारा स्पष्ट मानना है कि एक व्यक्ति अपने जीवन में कुछ भी करता है, वो उसके संस्कार से उपजता है। ऐसे में एक व्यक्ति को सुसंस्कारित कर दिया जाए तो वह ताउम्र सुसंस्कृत कर्म ही करेगा।

इस मौके पर दीपक यादव ने बताया कि हमने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में स्थापना के बाद से ही बेटियों का प्रवेश नि:शुल्क कर क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीता है और उन्हें बेटियों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। हमने दो सीबीएसई स्कूल बल्लभगढ़ शहर और नहरपार ग्रामीण क्षेत्र में देकर लोगों को शिक्षा के साथ जोडऩे का प्रयास किया। इसके लिए मांओं को सम्मान देने की परंपरा शुरू की, जिसे लोगों ने खूब सराहा है।

दीपक यादव ने बताया कि इसके अलावा हमारे यहां खेलों में बेटे बेटियां खूब नाम कमा रहे हैं। हमारे यहां क्रिकेट, कबड्डी, आर्चरी के खेलों की विशेष ट्रेनिंग बच्चों को दी जा रही है जिससे वह इंटरनेशनल स्तर पर भी नाम कमा रहे हैं। यादव ने स्कूल के सभी अभिभावकों और स्टाफ का भी धन्यवाद किया जिनके सहयोग से आज यह अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।


Related posts

मनोहर सरकार बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही: राजेश नागर

Metro Plus

मल्होत्रा ने PHD चैंबर की मीटिंग में GST कर प्रक्रिया में सिस्टम तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया

Metro Plus

विधायक राजेश नागर का भतोला में स्थानीय ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

Metro Plus