जस्प्रीत कौर
फरीदाबाद, 7 अक्तूबर: पंचतत्व से बना मानव शरीर ही पंचबटी है जहां पर भगवान अपनी लीलाएं पृथ्वी व आकाश के मध्य करते हैं। इस कारण यदि हम अपने शरीर को साफ व स्वस्थ्य रखेगें तो निश्चित तौर पर उसमें भगवान रूपी आत्मा निवास करेगी। उक्त विचार व्यक्त करते हुए वृंदावन के प्रमुख संत कृष्णा स्वामी महाराज ने आज बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में देव गुरू बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रही भव्य राम कथा में भगवान राम द्वारा योग माया सीता के बृहगम श्रृंगार कथा का सुंदर वर्णन किया।
गौरतलब है कि ग्त दो अक्तूबर से उक्त राम कथा का आयोजन शुुरू हुआ है जो कि 11 अक्तूबर को विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगा। कथा के छठे दिन आज संत कृष्णा स्वामी महाराज ने चित्रकूट पर राम भरत संवाद, पादुका लेकर नंदिग्राम में भरत का निवास, सूर्पणखा संवाद का इतना मनोहारी प्रस्तुतिकरण किया है कि यहां पर बैठे हजारों भक्तजन टकटकी लगाए कथा को सुनते रहे। बीच-बीच में देव गरू बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत झांकियों ने सभी का मनमोह लिया।
इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व निगम पार्षद सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि उन्होंने अनेक राम कथाएं सुनी हैं लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि वह यहां पर माथा टेक कर दो मिनट में जाने की सोच कर आए थे, लेकिन उनके दिल ने गवाही ही नहीं दी कि वह इस कथा को बीच में छोड कर जाएं। तेवतिया ने कहा कि रामकथा रौचक है पर जिस रोचक तरीके से यहां पर इसका प्रस्तुतिकरण हो रहा है वह अपने आप में एक अलग ही आनंद दे रहा है।
इस मौके पर ट्रस्ट की तरफ से उपस्थित भक्तजनों को सम्बोधित करते हुए महावीर प्रसाद कंसल गुरू ने कहा कि आज समाज की जरूरत के अनुसार ट्रस्ट ने इस प्रकार का आयोजन किया है और जिस प्रकार हर वर्ग का सहयोग इस आयोजन मे मिल रहा है वह इस बात का प्रमाण है कि आज भी हमारे दिलों में राम वास करते हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य क्षेत्र मे गुरू बृहस्पति का एक विशाल मंदिर स्थापित करना है तथा इसी तरफ वह अग्रसर हैं।
भव्य राम कथा में उपस्थित श्रदालुओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी नरेन्द्र आहुजा ने कहा कि आज जिस प्रकार से इस कथा में साफ-सफाई और कन्या भ्रुण हत्या के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है वह उसकी तारीफ करते हैं और समय के साथ यह जरूरी है कि हम सामाजिक कुरूतियों के खिलाफ भी काम करें। आज की कथा में मुख्य रूप से राजकुमार बंसल, धौजिया संगठन के प्रधान कैलाश गर्ग, एमटीसी ग्रुप के चेयरमैन विनोद मित्तल, महावीर प्रसाद फतेहपुर बिल्लौच वाले, व्यापार समिति के महासचिव विशन चंद बंसल, समाजसेवी नरेश अग्रवाल, एसआरएस ग्रुप के नानक चंद बंसल, नानक चंद तायल प्रमुख रुप से उपस्थित थे।