Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

पेड़ लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी: तरूण चुघ

एक पेड़ मां के नाम और एक पेड़ भारत मां के नाम: भारत भूषण
Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
ग्रेटर फरीदाबाद, 15 जुलाई:
केवल पेड़ लगाना ही हमारा कार्य नहीं, बल्कि उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। यह कहना था भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का जोकि आज यहां ग्रेटर फरीदाबाद स्थित कुंदन ग्लोबल स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, उनके परिजनों एवं फरीदाबाद वासियों को संबोधित कर रहे थे। इस पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन बल्लभगढ़ से भाजपा टिकट के दावेदार भाई भारत भूषण ने किया था जोकि उक्त कुंदन ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन भी हैं।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल में पौधारोपण करते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए भाई भारत भुषण की सराहना करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी मुहिम प्रत्येक फरीदाबाद के स्कूल में चलनी चाहिए। तरुण चुघ ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, उनके परिजनों एवं सभी फरीदाबाद वासियों से माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर शुरू हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया।

वहीं जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाई भारत भूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी मां से बेहद प्यार करते थे, साथ ही वो पर्यावरण के प्रति भी उतना ही लगाव रखते हैं, पर्यावरण संरक्षण की चिंता करते हैं, इसलिए उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए हम इसमें अपनी भागीदारी को दोगुनी करेंगे और हमें भारत मां से भी असीम प्रेम है, इसलिए हम एक पेड़ मां के नाम और एक पेड़ भारत मां के नाम लगाएंगे।

भाई भारत भूषण ने प्रण लिया कि आने वाले 15 दिनों में हम 11 हजार पौधे लगाएंगे। हम सभी बच्चों के नाम पर एक पेड़ और उनके माता-पिता के नाम पर 4 पेड़ सभी घरों में भेजेंगे ताकि वो अपने घर के साथ अपने आसपास भी पौधारोपण करके धरती माता की सेवा कर सकें। ऐसा करके ही हम धरती माता के प्रति और अपनी आने वाली पीढ़ी के प्रति अपनी जिम्मेदारीयों को पूरा करें सकेंगे।

उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले समस्त कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा एवं उप-मेयर देवेंद्र चौधरी, सुखवीर मलरेना, गोल्डी अरोड़ा, रमेश भारद्वाज, सतीश शर्मा, राजेन्द्र तालान, रेशम सिंह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


Related posts

पहले महिला पुलिस थाने का उद्घाटन शुक्रवार 28 अगस्त

Metro Plus

NCC Naval के कैडेट्स ने निकाली पराली जलाओ विरोधी रैली

Metro Plus

कवियों ने बिखेरे हंसी के फव्वारे, अग्रवाल समिति ने किया कवि सम्मेलन

Metro Plus