Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 22 जुलाई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोलते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जहां-जहां चुनाव होने वाले हैं, वहां-वहां अमित शाह जाएंगे और उनके पीछे-पीछे ED और CBI भी जाएगी। अमित शाह की मानसिकता साफ दर्शाती है कि वह विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते है, लेकिन विपक्ष कतई दबने वाला नहीं है। उदयभान ने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 70 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम करेगी। उदयभान रविवार को बल्लभगढ़ से 2014 में व फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से 2019 में यानि लगातार दो बार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव हार चुके लखन कुमार सिंगला द्वारा एक बार फिर विधानसभा चुनाव-2024 के लिए स्वत: संभावित उम्मीदवार के तौर पर सेक्टर-11 में खोले गए फरीदाबाद विधानसभा-89 के उनके चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है, रोज व्यापारियों से फिरौतियां मांगी जा रही है, हत्याएं हो रही है और सरकार कुंभकर्णीय नींद में सो रही है, इसलिए आज आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है और प्रत्येक कार्यकर्ता जी-जान से विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गया है। जनता भी अब इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। उदयभान ने स्पष्ट किया कि लोकसभा में हाफ और विधानसभा में भाजपा का पूरी तरह से सूपड़ा साफ करेंगे।