Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 22 जुलाई: संत निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को सुबह 9 बजे संत निरंकारी सत्संग भवन, सेक्टर-16A में सत्संग के साथ-साथ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ये विशेष मेगा शिविर बहन श्रीमती प्रवीण खुल्लर की देखरेख में आयोजित हुआ जिसमें 202 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। इस अवसर पर हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, तिगांव से विधायक राजेश नागर, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़, निवर्तमान मेयर श्रीमती सुमन बाला, निवर्तमान पार्षद सुभाष आहूजा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान आरके चिलाना ने आए हुए अतिथियों का बुकें भेंट कर स्वागत किया।