Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

नए राशन डिपो के लिए कैसे करें आवेदन? देखें!

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 30 जुलाई:
जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि निदेशालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल के माध्यम से नए राशन डिपू के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी संबंध में विभाग ने सरल पोर्टल पर सूची भी जारी कर दी है। इसके तहत जिले में कुल 78 राशन डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे जिसमें से 23 डिपो शहरी व 55 डिपो ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। नए राशन डिपो के लिए महिलाऐं अब दिनांक 8 अगस्त तक सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं।

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि सरकारी नियमानुसार राशन डिपो लेने के लिए आवेदन आनलाईन सरल पोर्टल पर 8 अगस्त तक करना होगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, परिवार पहचान पत्र रखने वाला तथा कंप्यूटर का मूल ज्ञान रखने वाला, जो 21 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक आयु का ना हो, जो उस परिक्षेत्र का निवासी हो, जिसके लिए उचित मूल्य की दुकान के लिए अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन करता है। जिले में सभी गांव व वार्डों की आरक्षित सीटों के सूचना आनलाईन सरल पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। उपरोक्त बारे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक फरीदाबाद कार्यालय के दूरभाष नं 0129-2288245 पर संपर्क कर सकते हैं।


Related posts

कौन है गज्जू मुजैड़ी जिसने दी आम आदमी पार्टी के प्रवासी नेता संतोष यादव को जान से मारने की धमकी?

Metro Plus

संतोष कुमार अग्रवाल इटली में होने वाली विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की विशेष आम सभा में भाग लेंगे

Metro Plus

शहर के लोग भुला नहीं पाएंगे DCP नीतीश अग्रवाल के कार्यों और कार्यकाल को, पुलिस कमिश्रर ने दी विदाई।

Metro Plus