Metro Plus News
Socialफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

मोर्निंग हेल्थ क्लब ने पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ के तहत टॉऊन पार्क में किया ट्री गार्ड सहित पौधारोपण

मैट्रो प्लस के लिए नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 4 अगस्त: ‘
पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ इस नारे के साथ मोर्निंग हेल्थ क्लब ने पौधारोपण की मुहिम चलाई हुई है। इस प्लॉनटेशन ड्रॉईव का अंजाम दे रहे है क्लब के पेटर्न एवं ACP बल्लभगढ़ विनोद कुमार जोकि पूरी लग्न और मेहनत के साथ अपने टीम मेंबर सहित स्वयं भी पौधारोपण करने में लगे हुए हैं।

क्लब के पेटर्न एवं ACP विनोद कुमार की प्लॉनटेशन की इस मुहिम के तहत आज सुबह सैक्टर-12 स्थित टॉऊन पार्क में विक्टोरा फाऊंडेशन के साथ मिलकर ट्री गार्ड के साथ नीम, जामुन, पीपल आदि छायादार व फलदार पूरे 100 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विक्टोरा फाऊंडेशन से अजय सोमवंशी, क्लब के प्रधान जितेन्द्र चौधरी, रिटार्यड विंग कमांडर एमएस मान, राजेश यादव, वनोज गुप्ता, प्रियंका गर्ग, कविता शर्मा, महेन्द्र दलाल, रमेश शर्मा, अंशुमन डागर, श्याम सिंह, लखन नंबरदार, समीर तेवतिया, सुरजीत डागर, मनोज तंवर, सतीश शर्मा, दिग्विजय सिंह, प्रमोद यादव, तपन कुमार, मोहित अग्रवाल, विकास भारद्वाज आदि क्लब मेंबर्स ने पौधारोपण मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए खुद गड्डे खोदकर पौधे लगाए।

इस अवसर पर MHC के पेटर्न एवं ACP विनोद कुमार ने कहा कि अब वृक्ष ही हम सबका जीवन बचा सकते हैं, ये हम सब को समझना होगा। इसलिए केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा भी पूरे प्रदेश में ‘एक पौधा मां के नामÓ की मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेतहाशा वृक्षों की कटाई की भरपाई के लिए यह पौधारोपण मुहिम बहुत जरूरी है। पेड़ों की कटाई ने हमारा इको सिस्टम प्रभावित किया है। इन सब दिक्कतों का एक ही हल है, जहां अवसर मिले, वृक्ष लगाएं। उन्होंने कहा कि मोर्निंग हेल्थ क्लब के बैनर तले पिछले रविवार को भी टाऊन पार्क के बाहर और सैक्टर-10-11 डिवाईडिंग रोड़ के दोनों तरफ भी ट्री गार्ड सहित विभिन्न किस्मों के 100 पौधे लगाए गए थे। उस अवसर पर फरीदाबाद के जिला उपायुक्त रहे एवं वर्तमान में MCDदिल्ली में एडिशनल कमिश्रर जितेन्द्र यादव, SDM पंकज सेतिया, अनिल यादव, अमित मान सहित कई अधिकारीगणों ने भी पौधोरोपण कर इस मुहिम में अपनी हिस्सेदारी दी थी।

क्लब पेटर्न एवं ACPविनोद कुमार ने कहा कि हम गर्मी से परेशान हैं। गर्मी बढऩे का कारण पेड़ों कटान ही है और अधिकाधिक पौधारोपण करके ही जीवन बचाया जा सकता है। आने वाले भयंकर जल संकट का समाधान भी पेड़ लगाने से ही निकलेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। अपने परिवार के नाम पर पेड़ लगाएं, अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाएं। तभी बेतहाशा गर्मी से और आने वाले जल संकट से छुटकारा मिलेगा।



Related posts

बेरोजगारों के लिए सुनहरी मौका, युवकों-युवतियों को दी जा रही है नि:शुल्क कोचिंग: SDM अपराजिता।

Metro Plus

एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन में पंजाबी गायक जस्सी गिल एवं बब्बल राय ने दी लाईव प्रस्तुति

Metro Plus

FMS स्कूल में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus