Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गर्भवती महिलाओं का खर्च अब उठाएगी सरकार! देखें क्यों?

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 18 दिसंबर:
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक पंजीकरण ड्राइव शुरू किया जा रहा है। सभी पात्र गर्भवती महिलाए जल्द से जल्द नजदीकी आंगनवाडी से अपना ऑनलाइन फॉर्म भरवाए।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2017 में शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना च्डडटल्द्ध का लाभ पूरे देश भर में लगभग 3 करोड़ 60 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को 5000 रूपए कि धनराशी का लाभ मिला है। मातृ शक्ति के विकास तथा नारी उत्थान के लिए केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। अब तक जिला महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला फरीदाबाद की 47 हजार से ज्यादा माताओं व बहनों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।
यह है उदेश्य:-
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्वेश्य है कि माताओं व बहनों के गर्भ में पल रही हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहे। हमारी माताओं व बहनों को सही पोषण मिले, सरकार ने इस योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ दिलाने के मामले में हमारे प्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। हरियाणा देश के कई राज्यों से आबादी के मामले में पीछे है परन्तु इसके बावजूद हरियाणा को तीसरा स्थान प्राप्त होना प्रदेश सरकार व फील्ड पर काम कर रहे अधिकारीयों, सुपरवाईजर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कुशल कार्य निति को दर्शाता है। केंद्र व प्रदेश सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ उपलब्ध करा रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ० मंजू श्योराण ने बताया कि किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान देने के लिए सरकार द्वारा 2 किश्तों में सहायता 5000/- रूपए कि राशि व दूसरी संतान बेटी पैदा होने पर एक किस्त में 6000/-रूपये कि राशि योजना के तहत सीधे महिला के बैंक खाते में प्रदान की जाती है।
पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कोर्डिनेटर विकल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पास एमसीपी कार्ड, आधार कार्ड के साथ योग्यता का प्रमाण पत्र हेतु इनमें से कोई एक दस्तावेज होना आवश्यक है।
1-परिवार पहचान प्रमाण पत्र, वार्षिक आय 8 लाख से कम, 2-इश्रम कार्ड, 3-पिला राशन कार्ड, 4-अनुसुचित जाती प्रमाण, 5-अपंगता प्रमाण, 6-किसान सम्मान कार्ड 7-आयुषमान कार्ड का होना भी जरूरी है।


Related posts

अब तिगांव क्षेत्र में नहीं रहेगी सड़क, बिजली और पानी की दिक्कत! जानें कैसे?

Metro Plus

जंगली महादेव मंदिर में छठ पूजा की तैयारी जोरों-शोरों से की जा रही है

Metro Plus

योग दिवस पर PM मोदी को आतंकी हमले का खतरा जारी है हाई अलर्ट

Metro Plus