महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 9 अक्तूबर: भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार जिले में एक जनवरी, 2016 को आहर्ता तिथि मानकर 11 जनवरी, 2016 को अंतिम रूप में प्रकाशित होने वाली मतदाता सूचियों के विशेष समरी पुनरीक्षण कार्य को सुचारू रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से जिले के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, आरडब्ल्यूएज के पदाधिकारियों, निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया की अध्यक्षता में उनके कार्यलय में आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ. दहिया ने कहा कि जिले में मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन 15 अक्तूबर को कर दिया जाएगा। फिर 15 अक्तूबर से लेकर 13 नवम्बर तक मतदाताओं के दावे-आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा, स्थानीय स्वशासन तथा आरडब्ल्यूएज की बैठक आयोजित करके मतदाता सूचियों का अवलोकन करने तथा नामों की पुष्टि करने के बारे 20 अक्तूबर तथा 28 का दिन निर्धारित किया गया है। राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेन्टों द्वारा मतदाताओं के दावे-आपत्तियां लेने बारे विशेष अभियान के लिए 25 अक्तूबर व 8 नवम्बर (दोनों रविवार) के दिन निश्चित किए गए हैं। दावे-आपत्तियों का निपटान 7 सितम्बर तक कर दिया जाएगा। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को तैयार करने से सम्बन्धित सभी प्रकार के कार्यो को 24 दिसम्बर तक समाप्त करने के फलस्वरूप 11 जनवरी, 2016 को पूरे जिले की सभी मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं की समस्याओं को निपटाने के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग कि ओर से निर्धारित फार्म नम्बर-6, 7, 8 तथा 8-के होते हंै। डॉ. दहिया ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से अपील की वे इस पूरी प्रक्रिया के दौरान बीएलओज तथा सम्बन्धित अधिकारियों को अपना भरपूर सहयोग दें ताकि पूरे जिले की फोटोयुक्त मतदातासूचियां पूर्णत: त्रुटिहीन तैयार करके 11 जनवरी, 2016 को अंतिम रूप में प्रकाशित की जा सकें।
बैठक में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं जिला राजस्व अधिकारी कुलबीर सिंह ढाका, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र चौहान तथा जिला चुनाव तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह के अलावा शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।