लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने शिक्षक दिवस पर किया 21 शिक्षकों को सम्मानित।
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 5 सितम्बर: शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड के पदाधिकारियों व सदस्यों ने माडर्न विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी विद्यालय में 21 शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट 321 ए1 के GST को-आर्डिनेटर लायन आरके चिलाना थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वाणी की वंदना से किया गया। कार्यक्रम में आरके चिलाना ने संचालक की भूमिका भी कुशलता पूर्वक निभाई। विद्यालय के चेयरमैन टीएस दलाल ने विद्यालय के इतिहास व प्रशंसनीय गति
विधियों पर प्रकाश डाला। दलाल को मुख्य अतिथि आरके चिलाना, क्लब के अध्यक्ष लायन प्रदीप गर्ग, सचिव एसपी सचदेवा, कोषाध्यक्ष उमेश पांचाल द्वारा शॉल व बुके द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आरके चिलाना ने लायनवाद व लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा संचालित स्थाई प्रकल्पों पर प्रकाश डाला। क्लब अध्यक्ष लायन प्रदीप गर्ग ने सभी शिक्षकों को बधाई दी व शिक्षक महिमा का गुणगान स्वरचित कविताओं द्वारा किया।
इस मौके पर आरके चिलाना ने कहा कि मनुष्य का अच्छा जीवन बनाने में अध्यापकों का विशेष योगदान रहता है, इसलिए हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विभा दास, शिक्षकगण सर्वश्री अमरनाथ सिंह, पूरण चंद, शिक्षिकागण,आदरणीयाअनु शर्मा, मोलिना, सुरमिला, रूबी धीर, वंदना खुराना, अनुराधा कुलविंदर, सपना अरोडा, पुष्पा, रजनी, मंजु शर्मा, रेणु त्यागी, नीता सक्सेना, कांता सहित बिमला शर्मा, विद्या पांडे आदि 21 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं मैनेजर आभास तथा मुख्य अतिथि को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। प्रधानाचार्या महोदया ने लायंस क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय चेयरमैन व प्रधानाचार्या द्वारा लायंस सदस्यों को गमले में सुसज्जित पौधे प्रदान किए गए।
इस अवसर पर क्लब के संरक्षक लायन एआर वोहरा, एसपी सचदेवा तथा लायन राधेश्याम अग्रवाल संगीता चिलाना, शशी गर्ग ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। कार्यक्रम की समाप्ति विद्यालय द्वारा आयोजित सहभोज से हुई।