Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

20 हजार सरकारी स्कूलों में लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की गई है

महेश गुप्ता
फरीदाबाद, 12 अक्तूबर:
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर, 2015 से लेकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्तूबर, 2015 तक चलाए गए स्वच्छता अभियान के समापन कार्यक्रम के मौके पर हरियाणा के शिक्षा एवं भाषा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज यहां स्थानीय नीलम बाटा रोड़ पर फरीदाबाद नगर निगम की ओर से आयोजित जिलास्तीय जनजागरण स्वच्छता कार्यक्रम के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झाडू लगाकर आगामी सफाई अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल हलके की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल, बल्लबगढ़ के विधायक मूलचन्द शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गौड़, निगमायुक्त अशोक शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया व नगराधीश गौरव अंतिल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
शिक्षा मंत्री शर्मा ने नीलम बाटा रोड़ पर कैनरा बैंक चौक के नजदीक निगम के कूड़ा खत्ता स्थल से सफाई अभियान की शुरूआत की। उन्होंने नीलम सिनेमा हॉल के नजदीक निगम द्वारा एक कंपनी के सहयोग से स्थापित किए गए स्मार्ट शौचालय का अवलोकन भी किया।
रामबिलास शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्त वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान आज सफलता के मुकाम पर पहुंच कर देशवासियों की संस्कृति में शुमार हो चुका है। हरियाणा सरकार द्वारा 20 हजार सरकारी स्कूलों में लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की गई है। स्वच्छता तो प्राकृतिक प्रक्रिया स्वरूप हम सभी की हर रोज की दिनचर्या से जुड़ा कार्य है। गाय जैसा वंदनीय प्राणी गोबर करके एक कदम दूर बैठता है और कुत्ता जैसा वफादार प्राणी अपनी पूंछ से जमीन साफ करके बैठता है।
शर्मा ने जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे रोजाना एक घंटा प्रात: 7 से 8 बजे तक अपने आस-पास के क्षेत्र में जन सहयोग से नियमित सफाई अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में संक्राति जैसे त्यौहार पर भी बहन-बेटियों में स्वच्छता अभियान चलाने की पुरानी परंपरा प्रचलित है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गाय बचाएंगे-गीता पढाएंगे-सफाई अपनाएंगे की भावना पर कार्य करने के लिए कृत संकल्प है।
इस अवसर पर नगर-निगम के अधीक्षण अभिंयता डीआर भास्कर, कार्यकारी अभिंयता एसके अग्रवाल, भाजपा नेता उमेश भाटी, राजकुमार वोहरा, ओमप्रकाश रक्षवाल, नरेन्द्र बिधूड़ी, डॉ० कुलदीप जयसिंह, ज्ञासी राम शर्मा, अजय भाटिया, अमित मित्तल, विजय शर्मा, नेकराम शर्मा, महेश कुमार, ईश्वर दयाल गोयल, राधेश्याम शर्मा, रमन जेटली, सुभाष लाम्बा, डॉ० आरएन सिंह, एडवोकेट गोपाल शर्मा, बालकिशन चौहान, ओमप्रकाश बैसला, महाशय सुबोध भड़ाना तथा गौतम पंडित सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
DSC05617
DSC05615


Related posts

Zomato कर्मचारी से मारपीट, होटल मालिक के खिलाफ हो सकता है मुकदमा दर्ज

Metro Plus

हवालात में बंद अशोक कालिया जमानत पर रिहा, शराब की 90 बोतलों के साथ किया था गिरफ्तार

Metro Plus

मनीष ग्रोवर के इशारे पर अधिकारियों ने किया चीनी मिलों में हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी: कुंडू

Metro Plus