Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 24 अक्टूबर: माननीय अदालत के द्वारा अवैध पटाखों की बिक्री पर लगाई गई रोक के चलते पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS के द्वारा अवैध पटाखें बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रदीप, राजुदेव और विनोद कुमार का नाम शामिल है। प्रदीप NIT फरीदाबाद राजुदेव बसंतपुर कॉलोनी तथा विनोद कुमार रोशन नगर फरीदाबाद का रहने वाला है। प्रदीप को थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने 32 किलोग्राम पटाखे के साथ काबू किया है। जिसका मुकदमा थाना कोतवाली में दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। राजुदेव और विनोद कुमार को पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने अलग-अलग स्थान से काबू किया है। राजुदेव को 50.500 किलो ग्राम पटाखों तथा विनोद कुमार को 26.150 किलोग्राम पटाखों सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार कुल 108.650 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए है।