Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

प्रदेश में पैराजंपिंग और एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने जैसी योजनाओं पर फुल प्रुफ प्लान के साथ काम करें अधिकारी: विपुल गोयल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 4 नवंबर:
अधिकारियों को प्रदेश में पैराजंपिंग और एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने जैसी योजनाओं पर काम करना चाहिए और फ्लाइंग क्लब की संख्या में और बढ़ोतरी पर भी विचार किया जाना चाहिए। यह कहना था हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल का जोकि यहां विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों से कहा कि कोई भी कार्य को पूरा करने से पहले उसका फुल प्रुफ प्लान बनाएं ताकि भविष्य में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

मीटिंग में मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें और तय समय में काम पूरा करने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय पर हवाई सेवाओं का और विस्तार हो और प्रदेशवासियों को बेहतर हवाई यात्रा सुविधा अपने निकट उपलब्ध हो सके, यही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है।

उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी एयरपोर्ट या पट्टी पर कोई विशेष कार्य के लिए जगह चिन्हित करने के साथ-साथ उद्देशय की पूर्ति हो, इसे भी कार्य योजना में शामिल करना चाहिए ताकि उस जगह का सदुपयोग हो।

बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से हिसार, अम्बाला, भिवानी, करनाल, नारनौल आदि एयरपोर्ट/हवाई पट्टी से संबंधित योजनाओं पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में एसीएस सुधीर राजपाल, एडवाइजर शेखर विद्यार्थी, एचसीएस सतीश सिंगला, कैप्टन आरपी सिंह, विंग कमांडर प्रवीण कुमार डीडीए एचएडीसी के सीईओ जयदीप बल्हारा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Related posts

पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने इंदिरा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खिराजे अकीदत पेश की

Metro Plus

Delhi Scholars International में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus

जिले के कांग्रेसियों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया इंदिरा गांधी का जन्मदिवस

Metro Plus