Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

भारतीय संस्कृति से जुड़ा त्यौहार है छठ पूजा: राजेश भाटिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 नवंबर:
छठ महापर्व पर प्रवासी परिषद रजि० द्वारा पृथला क्षेत्र की बालाजी कॉलोनी पार्ट-2 स्थित नागेश्वर शिव मंदिर, तिगांव सैक्टर-91 शिव कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर व बड़खल के मुल्ला होटल एसजीएम नगर स्थित छठ घाट पार्क में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल, मार्किट नं0-1 एवं व्यापार मंडल फरीदाबाद तिकोना पार्क के प्रधान राजेश भाटिया ने शिरकत की और विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।

इस मौके पर राजेश भाटिया ने सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ का त्यौहार भारतीय संस्कृति से जुड़ा त्यौहार है, जो कि समूचे भारत वर्ष में पूरी आस्था के साथ मनाया जाता है। उन्होनें छठ से जुड़ी कथा के बारे में बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार, राजा प्रियव्रत बहुत दुखी थे क्योंकि उनके कोई संतान नहीं थी। उन्होंने महर्षि कश्यप को अपनी समस्या बताई। महर्षि कश्यप ने उन्हें पुत्रेष्टि यज्ञ कराने की सलाह दी। यज्ञ के दौरान आहुति के लिए बनाई गई खीर रानी मालिनी को खाने को दी गई। खीर खाने से रानी गर्भवती हुईं और उन्होंने एक पुत्र को जन्म दिया। लेकिन दुर्भाग्य से बच्चा मृत पैदा हुआ। राजा प्रियव्रत पुत्र के शव को लेकर श्मशान घाट गए और दुख में डूबकर अपने प्राण त्यागने ही वाले थे कि तभी ब्रह्मा जी की मानस पुत्री देवी षष्ठी प्रकट हुईं। देवी ने राजा से कहा मैं सृष्टि की मूल प्रवृत्ति के छठे अंश से उत्पन्न हुई हूं इसलिए मेरा नाम षष्ठी है। तुम मेरी पूजा करो और लोगों में इसका प्रचार-प्रसार करो। देवी षष्ठी के कहने पर राजा प्रियव्रत ने कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को विधि-विधान से उनका व्रत किया। देवी की कृपा से उन्हें जल्द ही एक स्वस्थ पुत्र की प्राप्ति हुई। राजा ने पुत्र को पुन प्राप्त करने के बाद नगरवासियों को षष्ठी देवी का प्रताप बताया। तब से पष्ठी देवी की आराधना और उनके व्रत की शुरूआत हुई।

इस कार्यक्रम में प्रवासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक राहुल झा, डॉ० देवेंद्र बक्शी, डॉ० अनुपम बक्शी, सचिन भाटिया, संदीप भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, आशु आशीष, रविंद्र गुलाटी, करण, सीताराम, राजेश, विष्णु, अनुज, शंकर, अभिषेक, विजय, जसवंत, पवन, मनोहर, अशोक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Related posts

कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल ने निकाली ओल्ड फरीदाबाद में तिरंगा पदयात्रा

Metro Plus

नारी शक्ति को अपमानित करने वाले नेताओं का बहिष्कार हो: मनीष शर्मा

Metro Plus

लखन सिंगला ने मंत्री विपुल गोयल पर लगाया रोहित सिंगला का चुनाव कार्यालय तुड़वाने का आरोप

Metro Plus