Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Vidyasagar International स्कूल के बच्चे बड़े होनहार हैं: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 नवंबर:
आप लोग बड़े खुशकिस्मत हो कि अभी स्कूली समय में ही विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए पहुंचे हो। मुझे तो यहां तक पहुंचने में 30 साल कोशिश करनी पड़ी। कौन जानता है कि आने वाले समय में आप में कौन सा बच्चा यहां अधिकारी बनकर सदन का संचालन करेगा या मंत्री बनकर प्रदेश की व्यवस्था को देखेगा। यह बात हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों से कही। यह बच्चे नागर के सहयोग से चंडीगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे थे।

गौरतलब रहे कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल मंत्री राजेश नागर की विधानसभा तिगांव क्षेत्र में आता है। सबसे पहले सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे बच्चों का परिचय बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने मौजूद सभी मंत्री विधायकों एवं अधिकारियों के साथ ताली बजाकर स्वागत किया। मंत्री नागर ने बताया कि आज का समय तेजी से बदल रहा है। बच्चों को हमें अधिक से अधिक जानकारियां प्रदान करनी चाहिए। जीवन में कौन सी जानकारी कब काम आ जाएगी। आज यह पहले से कहना संभव नहीं है। इसलिए हमें स्कूली पाठ्यक्रम के साथ-साथ सामान्य जानकारियां भी बच्चों को स्कूली समय में ही देनी चाहिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को विधानसभा सत्र की कार्यवाही दिखाने की इच्छा को भी दूरगामी सोच बताया और कहा कि इस स्कूल के बच्चे वास्तव में बड़े होनहार हैं।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि उन्हें आज विधानसभा सदन में प्राप्त हुए सम्मान पर गर्व महसूस हो रहा है। इसके लिए वह अपने मंत्री राजेश नागर के प्रति कृतज्ञ हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों को स्कूली पाठ्यक्रम के साथ-साथ खेलों और अन्य गतिविधियों में निरंतर भागीदारी करवाते हैं। उनके स्कूल में निरंतर हवन आयोजित होते हैं। इसके साथ-साथ उनके यहां बच्चियों का प्रवेश प्रारम्भ काल से नि:शुल्क है और शायद वही इतने बड़े स्तर पर मदर्स डे आयोजित करते हैं। जिससे हम बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की नीति पर चल रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ स्कूल के कई शिक्षक भी मौजूद रहे।


Related posts

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal in a meeting with High Commissioner of Canada H.E. Mr. Nadir Patel

Metro Plus

लॉयन आर.के.चिलाना ने की राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात

Metro Plus

Principal Secretary, Tourism Dr. Sumita Misra releasing the poster of 24th Mango Mela to be organized at Pinjore Gardens

Metro Plus