Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास द्वारा समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का किया जा रहा है तुरंत समाधान!

समाधान के लिए सरकार का बड़ा कदम है समाधान शिविर: ए. मोना श्रीनिवास
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 नवंबर:
नगर निगम कमिश्रर ए.मोना श्रीनिवास द्वारा लगाए जा रहे समाधान शिविरों से लोगों को काफी हद तक एमसीएफ से संबंधित समस्याओं से निदान मिलता नजर आ रहा है। इस काम में निगम के अतिरिक्त कमिश्रर स्वपनिल रविन्द्र पाटिल और गौरव अंतिल भी अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

बता दें कि नगर निगम फरीदाबाद द्वारा चारों जोन में प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रात: 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम कमिश्रर ए. मोना श्रीनिवास स्वयं नगर निगम मुख्यालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में मौजूद रहकर शिकायतों को सुन रही हैं।

आज शुक्रवार को भी आयोजित समाधान शिविरों में कई शिकायतें प्राप्त हुई जिनके समाधान की समय सीमा निर्धारित करके संबंधित अधिकारियों को निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं। शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार संबंधी शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है, जबकि जिन शिकायतों में कुछ समय लगना है, उनकी समय सीमा निर्धारित करके अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर शिकायत का समाधान सुनिश्चित करें तथा शिकायतकर्ता को भी समय-समय पर अवगत कराते रहें।

निगमायुक्त की नागरिकों से अपील:-
निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने फरीदाबाद के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शहर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण लागू हो गया है। ऐसे में हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम प्रदूषण के स्तर को कम करने में अपना योगदान दें। इसके तहत केन्द्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा लागू किए गए प्रतिबंधों की पालना सभी सुनिश्चित करें और कोई भी ऐसी गतिविधि ना करें जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़े।

आयोग द्वारा सभी प्रकार के निर्माण एवं तोडफ़ोड़ कार्यों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही कचरे में आग लगाना, बिना ढके निर्माण सामग्री व मलबे को रखना या परिवहन करना, सार्वजनिक स्थान पर कचरा या मलबा फैंकना तथा कोयला या लकड़ी जलाना पूरी तरह से बैन है। अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियां करता है, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़े, उसके बारे में नगर निगम को सूचित जरूर करें।


Related posts

राशन कार्ड, बिजली, पानी, नगर परिषद से जुड़ी समस्या से है परेशान तो कहां होगा समाधान? देखें!

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन में बच्चों के मनोरंजन के लिए किया गया खेलों का आयोजन।

Metro Plus

महेंद्र शर्मा ‘मधुकर ‘साहित्यिक उपलब्धियों के लिए किए गए साहित्यकार सम्मान से सम्मानित

Metro Plus