Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

प्रयास संस्था का सिल्वर जुबली समारोह धूमधाम से मनाया गया, बच्चों को स्टेशनरी भी दी गई।

मंगतराम सिंगला को किया गया प्रेजिडेंट अवार्ड फॉर एक्सीलेंस परफोरमेंस से सम्मानित!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 दिसंबर:
कूड़ा-कचरा बीनने वाले 5 गरीब बच्चों का नि:शुल्क शिक्षा देने से शुरू हुई प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अपना 26वां स्थापना दिवस एवं सिल्वर जुबली समारोह प्रयास वेलफेयर भवन में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

समारोह में विधायक मूलचंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एफएसआईए के प्रेसिडेंट जी.एस. त्यागी ने की। विशेष अतिथियों के रूप में प्रो. टीडी दिनकर, शिक्षाविद जेपी अग्रवाल, एमएस पहल, हरीश सिंगला, एडवोकेट सुरेंद्र गेरा, सुभाष गुप्ता आदि मौजूद रहे। सभी अतिथिगणों का फूलों के बुके से स्वागत किया गया। समारोह का मंच का संचालन अंर्तराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने किया जिन्होंने अपनी कविताओं द्वारा समय को बांध सा दिया और पूरी सभा को अपनी कविता के जादू से मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत और सरस्वती वंदना से हुई, जिसे प्रयास के छात्र-छात्राओं ने शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया। इसके बाद नृत्य नाटक की प्रस्तुति भी छात्रों द्वारा दी गई जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गई। वहीं अतिथि के तौर नर आए जे.के. रत्रा द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने आयोजन में एक और रंग भर दिया। सभी अतिथियों ने प्रयास द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्यों और गतिविधियों की खुले दिल से सराहना की और संस्था की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर प्रयास संस्था के संस्थापक चेयरमैन एम.एल. गुप्ता ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अपने 25 वर्षों के सफर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कैसे इस संस्था की शुरूआत कूड़ा-कचरा बीनने वाले पांच छात्रों की नि:शुल्क शिक्षा के साथ की गई थी और आज यह संस्था समाज में शिक्षा, कौशल विकास और समाजसेवा के क्षेत्र में एक मिसाल बन चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके स्कूल को हरियाणा सरकार द्वारा 12वीं कक्षा तक मान्यता मिल चुकी है।

यही नहीं, अब यहां विद्यार्थियों को विभिन्न वोकेशनल कोर्स जैसे कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीशियन और सिलाई जैसी तकनीकी शिक्षा नि:शुल्क दी जा रही है। इसके अलावा प्रयास की स्पेशल कोचिंग की मदद से कुछ छात्रों ने जेईई की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है और अब वे इंजीनियरिंग और मेडिकल में दाखिला ले चुके हैं।

कार्यक्रम के दौरान मूलचंद शर्मा ने बच्चों को स्वेटर, यूनिफॉर्म, जूते, मोजे आदि जैसे उनके जरूरतमंद के सामान वितरित किए। उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही प्रयास संस्था से जुड़े हुए हैं। उन्होंने प्रयास के कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए भविष्य में भी पहले की तरह हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

समारोह में विधायक मूलचंद शर्मा ने प्रयास के वर्किंग प्रेजिडेंट मंगतराम सिंगला को उनके कार्यों से खुश होकर प्रेजिडेंट अवार्ड फॉर एक्सीलेंस परफोरमेंस से सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में प्रयास के वर्किंग प्रेजिडेंट एमआर सिंगला ने
हमने प्रयास भवन को चिरागों से सजा रखा है,
शर्त हवाओं से लगा रखी है।
हमारे मेहमान किस गली से आ जाएं,
हमने हर गली फूलों से सजा रखी है।।

आदि शब्दों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत करते हुए वादा किया कि वे जीवनभर यानि अपनी अंतिम सांस तक प्रयास संस्था से जुड़ें रहेंगे। उन्होंने आगुंतक अतिथियों को प्रयास द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों से अवगत कराया।

इस मौके पर सभी ने इस संस्था की निरंतर सफलता और सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए यह संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी समाज की सेवा में संलग्न रहेंगे।

इसके अलावा एफएसआईए के प्रेसिडेंट जी.एस. त्यागी और अन्य अतिथिगणें द्वारा बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए झूलों का भी फीता काटकर उद्वघाटन किया गया।

अंत में प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर जीडी ऑल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।


Related posts

शिरडी साई बाबा स्कूल के छात्रों ने तरह-तरह की प्रतियोगिताओं में दिखाया अपना हुनर

Metro Plus

Vidyasagar International SCHOOL के बच्चों ने अनोखे तरीके से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया

Metro Plus

Surajkund Mela, a crowd-puller on Sunday

Metro Plus