Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बीके हाई स्कूल के छात्रों ने कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किए

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 13 अक्तूबर
: बीके हाई स्कूल नंगला रोड़ के छात्र-छात्राओं ने 14वीं डिस्ट्रिक कराटे चैंपियनशिप में सैकंड रनर-उप प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय यह 14वीं डिस्ट्रिक कराटे चैंपियनशिप डिस्ट्रिक फरीदाबाद कराटे-डू-एसोसिएशन द्वारा जाट समाज के सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में आयोजित की गई थी। इस चैंपियनशिप में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इस चैंपियनशिप में जीवा स्कूल ने प्रथम स्थान ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान मॉडर्न डीपीएस स्कूल ने प्राप्त किया। बीके हाई स्कूल ने सेंकड रनर-उप प्राप्त किया।
इस कराटे चैंपियनशिप में बीके हाई स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र ओमप्रकाश और सातवीं कक्षा की छात्रा सुप्रिया ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र रोहित ने रजत पदक प्राप्त किया। छठीं कक्षा की छात्रा सुमन, कक्षा चौथी के छात्र मनीष व खुशाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
चैंपियनशिप का आरंभ डिस्ट्रिक फरीदाबाद कराटे-डू-एसोसिएशन के प्रधान रमेश चौधरी ने किया। चैंपियनशिप के अंत में अशोक ने विद्यार्थियों को मैडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बीके हाई स्कूल के एमडी भूपेंद्र श्योराण ने बच्चों को मनोबल बढ़ाया और बच्चों को पुरस्कृत किया। कराटे के कोच रोहित के काम की सराहना करते हुए एमडी भूपेंद्र श्योराण उन्हें बधाई दी।
IMG_0996

IMG_0998


Related posts

..जब मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल को सील कर लाईसैंस रद्द किया जा सकता है तो जैनिथ हॉस्पिटल आदि को क्यों नहीं?

Metro Plus

RSP वेलफेयर सोसाइटी द्वारा थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus

संतोष अस्पताल द्वारा विश्व महिला दिवस के मौके पर डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर।

Metro Plus