महेश गुप्ता
फरीदाबाद,14 अक्तूबर: उपायुक्त डॉ० अमित कुमार अग्रवाल ने जिला के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को आधार-कार्ड से सम्बन्धित सभी जरूरी प्रक्रिया में सहयोग करें। जिस दिन बच्चों के स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आधार-कार्ड बनाने वाली मशीनें पहुंचनी हैं उस दिन बच्चों को जरूरी आईडी आदि अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि आधार कार्ड बनाने का कार्य शत-प्रतिशत हो सके। उपायुक्त ने आज अपने कार्यालय के सभाकक्ष में आधार-कार्ड सम्बन्धित अधिकारियों की मिटिंग ली तथा आवश्यक दिशा-निदेश दिए।
इस मौके पर अग्रवाल ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर 30से 31 अक्तूबर तक सभी प्राईवेट स्कूलों व आंगनवाड़ी जाने वाले बच्चों के आधार-कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी प्राईवेट स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्र कर्मचारियों को विशेष निदेश दिए हैं कि 30 से 31 अक्तूबर तक सभी बच्चों के आधार-कार्ड अवश्य बनवाए। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को एक य दो दिन पूर्व ही सूचित किया जाना आवश्यक है कि स्कूल या आंगनवाड़ी केन्द्रों में आधार मशीन फलां दिन आएगी, जिससें की बच्चों के अभिभावक बच्चों को अपने आधार-कार्ड की कॉपी या अन्य जरूरी आईडी आदि उपलब्ध करवा सकें ।
उन्होंने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों में आधार-कार्ड बनाने कि प्रक्रिया पहले से ही शुरू की जा चुकी है अब प्राईवेट स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में विशेष अभियान के जरिए सभी बच्चों के आधार-कार्ड बनवानेे का कार्य अक्तूबर महीने के अंत तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।