दुकानदार सरकारी रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो दुकानों पर सीलिंग और दुकानादारों पर FIR तक की कार्यवाही भी की जाएगी: जितेंद्र गर्ग
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 8 जनवरी: नगर निगम की तोड़फोड़ टीम ने आज NIT का दिल कहे जाने वाली NIT-1 मार्किट में जमकर JCB का पीला पंजा चला अतिक्रमण का सफाया किया। निगम के इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया। इस दौरान दुकानदारों के अलग-अलग गुटों में आपस में अतिक्रमण हटाने-ना हटाने को लेकर आपस में तकरार, गालीगलौच और हाथापाई तक होती देखी गई जो हमारे Metro Plus के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/share/v/14pxp6GGZh/ पर लाईव कवरेज में देखा जा सकती है। इस टीम का नेतृत्व नगर निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास और जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग के आदेशों पर तोड़फोड़ विभाग के SDO राजेश शर्मा और JE हर्षवर्धन चपराना कर रहे थे।
बता दें कि गत् 21 दिसंबर को MCF के जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग और ACP ट्रैफिक जितेश मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से NIT-1 मार्किट का दौरा कर वहां दुकानदारों को दो दिन का समय दिया था कि या तो वो अपने-अपने अतिक्रमणों को स्वयं हटा लें वरना सोमवार, 24 दिसंबर से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्यवाही कर उनके खिलाफ चालान, सीलिंग और FIR तक दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। इस बीच MCF ने मार्किट में अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी भी करवाई जिसकी लाईव कवरेज Metro Plus ने अपने फेसबुक पेज https://www.facebook.com/share/v/19ZEC8rivp/ के जरिए अपने सोशल प्लेटफार्म पर भी की थी। https://www.facebook.com/share/v/1Ew7KHeVyh/
उक्त अधिकारियों की इस चेतावनी का असर मार्किट में दो-तीन दिन तक तो देखने को मिला और दुकानदारों ने अपना सामान काफी हद तक अंदर तक कर लिया था। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए और MCF चुनावों की तैयारियों की व्यस्तता के चलते अतिक्रमण हटाओ अभियान अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी नहीं चला तो मार्किट के दुकानदार बेखौफ हो फिर से पुराने ढर्रे पर ही आ गए और फिर से मार्किट में पहले जैसा अतिक्रमण नजर आने लगा।
लेकिन दुकानदारों के होश आज उस समय उड़ गए जब निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास और जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग के आदेशों पर तोड़फोड़ विभाग की टीम अपने लाव-लश्कर को लेकर दो-दो JCB के साथ एक नंबर मार्किट पहुंची और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण और अवैध रूप से आगे बढ़े हुए टीन-शैडों को JCB के पीले पंजे से तोड़ते हुए वहां से अतिक्रमण का सफाया करना शुरू कर दिया। इसके बाद तोड़फोड़ टीम ने NIT-2 मार्किट और लखानी धर्मशाला के साथ लगते पार्क के बाहर हुए अतिक्रमण का भी सफाया किया जहां जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग स्वयं मौजूद रहे।
निगम के इस अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग ने Metro Plus को बताया कि कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अतिक्रमण की हटाने की इस कार्यवाही के बावजूद भी यदि दुकानदार सरकारी रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो दुकानों पर सीलिंग और दुकानादारों पर FIR तक की कार्यवाही भी की जाएगी।
वहीं निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान NIT-1, 2, 3 व 5 नंबर मार्केट सहित जहां भी अतिक्रमण किया जाएगा, वहां चलाया जाएगा। क्योंकि दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण राहगीरों और ग्राहकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि उक्त बाजारों में दोनों तरफ दुकानों पर दुकानदारों ने सामान लगा करके अतिक्रमण किया हुआ था और रेहड़ियां खड़ी करवा रखी थी बल्कि टीन शेड तक बनाकर दुकानों के आगे कब्जा किया हुआ है, इस अवैध अतिक्रमण के कारण मार्किट में ट्रैफिक जाम लगा रहता है, यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इस बारे में लोगों की लगातार शिकायतें भी नगर निगम को मिल रही थी। इसलिए पुलिस दलबल के साथ आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारीगण और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।