Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

प्रदेश के सभी राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरा व हेल्पलाइन नंबर: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 10 जनवरी:
प्रदेश सरकार राशन वितरण में पारदर्शिता बरतने को लेकर बेहद गंभीर है। इसे लेकर प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने चंडीगढ़ में अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी डिपो पर सीसीटीवी कैमरा व हेल्पलाइन नंबर लगाए जाने के आदेश दिए हैं, ताकि राशन कार्ड उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।

इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों से कहा कि गोदामों में फिलहाल चावल रखने की क्षमता कम है। चावल की आवक को गोदामों में सुरक्षित रखने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि गोदामों में रखे गेहूं को बाहर प्लेंथ पर सुरक्षित रखने की व्यवस्था कराएं तथा चावल की आवक को गोदामों में रखवाया जाए, ताकि राइस मिल संचालकों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए। चावल को बाहर रखने से उसकी गुणवत्ता पर असर पडता है। पीडीएस को लेकर उन्होंने अधिकारियों से निर्बाध रूप से सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा है।

राशन लेते वक्त आएगा ओटीपी:-
प्रदेश में बैंक की तर्ज पर अब उपभोक्ताओं को डिपो से राशन लेते वक्त एक ओटीपी आएगा। इसके बाद ही डिपो संचालक उसे राशन मुहैया करा सकेगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने राशन वितरण के मामले में पारदर्शिता बरतने के उद्वेश्य से ओटीपी शुरू करने का जा रही है। अगले कुछ दिनों में यह योजना प्रदेश भर में शुरू कर दी जाएगी।

डिपो खुलने की समय सारिणी के लगाए जाएंगे बोर्ड:-
जिला खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों से कहा कि सर्दी और गर्मियों के समय में डिपो खुलने के समय का उल्लेख किया जाए। ऐसा करने से कार्ड धारक निर्धारित समय से डिपो पर पहुंच सकेंगे। इसी तरह दुकानदारों बाहर हेल्पलाइन नंबर लगाना होगा, ताकि कोई भी उपभोक्ता उन नंबरों से पर्याप्त जानकारी ले सके।

बैठक में एसीएस फूड एवं सप्लाई आनंद मोहन शरण, डॉयरेक्टर राजेश जोगपाल, एफसीआई व हैफेड अफसरों के अलावा राइस मिल एशोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा।


Related posts

नरेंद्र भाटिया बने श्री हनुमान मंदिर सभा सैक्टर-23 के नवनियुक्त प्रधान

Metro Plus

World Telecommunication & Infm Day 2018 @ IEI : Er. J P Malhotra

Metro Plus

सामाजिक संस्थाओ का समाज सुधार में होता है अहम् योगदान: सांगवान

Metro Plus