Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कुंभ मेला भारत की एकता का प्रतीक है: राजेश नागर

अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद ने महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज भेजी अत्याधुनिक मेडिकल टीम
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 10 जनवरी:
अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद ने महाकुंभ मेले के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक मेडिकल वाहनों का एक बेड़ा प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। यह पहल मानवता की सेवा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के प्रति हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस अवसर पर हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री एवं तिगांव क्षेत्र के विधायक राजेश नागर और अमृता हॉस्पिटल के प्रशासनिक निदेशक स्वामी निजामृतानंद पुरी ने वरिष्ठ अस्पताल प्रबंधन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। श्री राजेश नागर ने कहा कुंभ मेला न केवल एक आध्यात्मिक आयोजन है बल्कि भारत की एकता का प्रतीक भी है। अमृता हॉस्पिटल की यह पहल सेवा के उस जज्बे को दर्शाती है जो हमें एक राष्ट्र के रूप में जोड़ता है।

स्वामी निजामृतानंद पुरी ने कहा यह अभियान विभिन्न संस्कृतियों के बीच प्रेम और सेवा के माध्यम से सेतु बनाने और पीड़ा को दूर करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्नत चिकित्सा सेवाएं:-
13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक संचालित इस टीम द्वारा लगभग 50 लाख मूल्य की मुफ्त चिकित्सा परामर्श, उपचार और दवाएं प्रदान की जाएंगी। मेडिकल टीम में शामिल हैं। मोबाइल हेल्थकेयर वैन छोटा ऑपरेशन थिएटर जो लेबर रूम में परिवर्तित हो सकता है, डायग्नोस्टिक उपकरण और आपातकालीन सुविधाएं।
मोबाइल मैमोग्राफी यूनिट: महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए उन्नत निदान।

जे-लैब वैन: रक्त परीक्षण और बायोकैमिस्ट्री के लिए स्वचालित लैब सेवाएं।

सीसीयू एम्बुलेंसरू वेंटिलेटर, डिफिब्रिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई जैसी आपातकालीन सुविधाओं से सुसज्जित।
समग्र स्वास्थ्य सेवाएं:-
24 घंटे ओपीडी परामर्श और 34 बेड की इनपेशेंट सेवाएं।



Related posts

विधायक नागेंद्र भड़ाना ने अपने क्षेत्र के नालों की साफ-सफाई कार्य की शुरुआत कराई

Metro Plus

..जब बजरंग बीकानेर के समोसे व पकोड़ों में से निकले कीड़े व गंदगी

Metro Plus

धनेश अदलखा ने चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला

Metro Plus