Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तैयारियां पूरी: DC

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 15 जनवरी:
जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से आगामी 19 जनवरी को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए डीसी विक्रम सिंह ने तैयारियों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की न्युक्ति कर दी गयी है। फरीदाबाद जिले में सात पोलिंग बूथ बनाये गए हैं।

डीसी विक्रम सिंह ने हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव वार्ड 40 फरीदाबाद की रिटर्निंग अधिकारी एवं एएमडीए जॉइंट सीईओ गौरी मिड्ढा को सभी पोलिंग पार्टीयों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही चुनाव निष्पक्ष और शान्ति पूर्वक करवाने के लिए पुलिस प्रशासन को भी कानून व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को पोलिंग तथा उसी दिन 19 जनवरी की शाम मतदान उपरांत काउंटिंग व रिजल्ट जारी किया जाएगा।

बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एफएमडीए जॉइंट सीईओ गौरी मिड्ढा, सीटीएम अंकित कुमार, एसीपी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने किया शहीदों को याद

Metro Plus

पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा, महिला सुरक्षा व अपराध पर अंकुश लगाना रहेगी प्राथमिकता।

Metro Plus

‘रन फारॅ जस्टिस एण्ड लिबर्टी के लिए दौड़े धावक

Metro Plus