Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जाट समाज ने हवन यज्ञ व कंबल वितरण कर मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 16 जनवरी:
जिले भर में मकर संक्रांति के त्यौहार पर लोगों ने दान-पुण्य करने के साथ ही पूजा-पाठ भी की। सामाजिक संस्थाओं आदि ने जगह-जगह भंडारा लगाए। इसके अलावा गर्म कपड़े आदि वितरित करने के लिए शिविर लगाए गए। सुबह से ही स्नानादि के बाद लोगों ने पूजा-पाठ कर दान-पुण्य किया।

मकर संक्रांति के अवसर पर सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में जाट समाज संस्था द्वारा हवन पूजन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जेपीएस सांगवान, संस्था के महासचिव एवं सी.डब्ल्यू.सी. के पूर्व चेयरमैन एच.एस. मलिक सहित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हवन यज्ञ में आहुति डालकर समाज व परिवार में शुख शांति के लिए मंगल कामना की। इस दौरान सभी लोगों ने एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। प्रधान जेपीएस सांगवान ने जरूतमंदों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि विज्ञान के युग में भी मकर संक्रांति जैसे त्योहारों का अपना विशेष महत्व है। इस पर्व के अच्छे प्रभाव से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। जहां एक ओर आध्यात्मिक दृष्टि से इस अवसर पर किए गए दान-पुण्य से आत्मिक संतुष्टि मिलती है वहीं दूसरी ओर लोगों की सेवा करने का अवसर भी प्राप्त होता है।

इस मौके पर महासचिव एच.एस. मलिक ने कहा कि पुराने समय से ही मकर संक्रान्ति पर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना की जाती है जोकि हमें प्रकृति के नजदीक लाकर उससे मिलने वाले लाभ का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि बारह राशियों में घूमते हुए सूर्य जब दसवीं राशि मकर में आता है तो इसे मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। इस दिन से मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है।

इस अवसर पर आर.एस. दहिया, टी.एस. दलाल, आर.एस. राणा, एस.एस. मान, एच.एस. ढिल्लो, रमेश चौधरी, दिनेश रघुवंशी, सूरजमल, महेंद्र पहल, आर.एस. तेवतिया, बलजीत सिंह, कमल चौधरी, जितेंद्र चौधरी, दरयाब सिंह श्योराण, फूल सिंह, सुरेंद्र टूडी, रामरतन नर्वत, प्रताप सिंह, रतन सिंह सिवाच सहित अनेक लोगों ने हवन यज्ञ में आहूति डाली।


Related posts

जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य: पं० मूलचंद शर्मा

Metro Plus

सरहदों में सैनिक रहते है तैनात तभी चैन से सो पाते है हम: सुमित गौड़

Metro Plus

गांव बडख़ल में सामुदायिक केन्द्र के अलावा विकास कार्यों पर 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे: सीमा त्रिखा

Metro Plus