Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शहर में होगी अब पेड़ पौधों की धुलाई और सड़कों की मरम्मत! जानें क्यों?

एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने की अधिकारियों की मीटिंग
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 24 जनवरी:
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जिला फरीदाबाद में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह और एट होम कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

इस महत्वपूर्ण दिवस की तैयारियों को लेकर फरीदाबाद निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने नगर निगम के सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने और निगम क्षेत्र में सभी मुख्य सड़कों को संवारने के आदेश दिए हैं।

निगम कमिश्नर के आदेशों पर एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि नगर निगम अपने क्षेत्र में सड़कों का पेंच वर्क, सड़को के सेंटरवर्ज को दुरूस्त करने, पेंटिंग वर्क और लाइटिंग के अलावा सड़को के साथ पेड़ो की धुलाई, सड़को की सफाई, मोबाइल टॉयलेट्स जैसी सभी प्रकार की तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गणतंत्र दिवस के मौके पर वीवीआईपी रूट पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इन आदेशों पर अमल करते हुए अधिकारियों की मीटिंग एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल के कार्यालय में आयोजित हुई।

इस बैठक में जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग, ओल्ड जॉन से जॉइंट कमिश्नर सुमित कुमार, एक्सईन ओमदत्त, एक्सईन ओपी कर्दम, एक्सईन नितिन कादियान, एक्सईन सुशील ठाकरान सहित सफाई विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।



Related posts

कृष्णपाल गुर्जर ने किया पृथला में गऊशाला का उद्घाटन: क्रेन बनाने वाली एसीई कंपनी ने किया ट्रेक्टर भेंट

Metro Plus

बन्नूवाल वैलफेयर एसोसिएशन ने किया राजीव जेटली का स्वागत।

Metro Plus

बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल भी जरूरी: गजेन्द्र कुमार

Metro Plus