Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सड़कों पर घूमने वाले गोवंश से शहरवासियों को जल्द मिलेगी राहत, भेजा जाएगा गौशालाओं में: निगमायुक्त


Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 28 जनवरी: नगर निगम क्षेत्र में घूम रहे गोवंश को पकड़कर उन्हें अब जिले की गौशालाओं में भेजा जाएगा। इस तरह के आदेश निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने आज अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक में दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे निगम क्षेत्र में सड़कों पर दिखाई दे रहे गौवंश को गौशालाओं में जल्द से जल्द पहुंचाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि खुले में घूम रहे गोवंश के लिए जल्द तय की जाने वाली गौशालाओं और भूपानी में बनाई जा रही गौशाला के निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा करें ताकि गोवंश की सुरक्षा और पालन पोषण सुनिश्चित किया जा सके।

इसके अलावा कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने
प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट के लिए प्रॉपर्टी मालिकों को अपने 10 वर्ष से अपनी प्रॉपर्टी में रहने का प्रमाण पत्र को लेकर भी निर्देश दिए हैं कि एक कमेटी बनाकर प्रॉपर्टी मालिकों से शपथ पत्र लेने के बाद एक कमेटी के माध्यम से उनकी तस्दीक सम्बंधित तहसीलदार कार्यालय से कराई जाएगी ताकि शपथ पत्र के लिए एक-एक लाभार्थियों को तहसील में आना जाना न पड़े।

बता दें कि इस प्रकिया में शपथ पत्र के साथ ही मुख्य रूप पिछले 10 वर्षों का बिजली या 10 साल का पानी का बिल या ऐसा दस्तावेज जो राजस्व अधिकारी द्वारा सत्यापित और आबादी दे लाल डोरा में स्वामित्व का स्पष्ट रूप से उल्लेख करता हो, वह भी देना होगा।

बता दें कि लाल डोरा की जमीन पर बसे लोगों के मकान की रजिस्ट्री ₹1 में करवाई जाएगी ।
नगर निगम की ओर से इनको मालिकाना सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। प्रदेश सरकार की स्वामित्व योजना के तहत मार्च तक इन सभी लोगों को निगम की ओर से प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

उन्होंने क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय-समय पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते रहे और शहर की सफाई सीवर की समस्याएं को दुरुस्त करवाना सुनिश्चित कराएं
ताकि शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण का पूरा लाभ मिल सके।

बैठक में एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल, जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह, जॉइंट कमिश्नर द्विजा के अलावा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


Related posts

राष्ट्रीय लोक अदालत में 14 जजों की बेंचों पर लोगों की आपसी सहमति से किया जाएगा केसों का निपटारा: सुकीर्ति गोयल

Metro Plus

दयालबाग में हेल्थ चेकअप कैंप का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ।

Metro Plus

होटल रूपराज के तीनों मालिक नीमका जेल की सलाखों से बाहर आए, एक लाख के मुचलके पर जमानत मिली

Metro Plus