Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गरीब एवं आवासहीन परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कैसे उठाए? देखें पूरी खबर!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 11 मार्च:
जिला परिषद एवं जिला ग्रामीण विकास एजेंसी फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर मान ने कहा कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार की संयुक्त पहल से जिला में गरीब व आवासहीन परिवारों की पहचान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे का आरंभ हो गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि जिले में अब कोई भी परिवार आवासहीन नहीं होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी आवासहीन ग्रामीण परिवार अपने मोबाइल से स्वयं कुछ प्रक्रिया को पूरी करके अपने घर का सर्वे कर सकता है और सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकता है। सर्वे करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को अपने मोबाइल में दो जरूरी ऐप डाउनलोड करनी होंगी। सर्वे करने के लिए आवास प्लस ऐप 2024 (Awaasplus 2024 App) तथा चेहरे की पहचान के लिए आधार फेस आरडी ऐप (Aadhar Face RD App) के नाम से दो ऐप उपलब्ध हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर मान ने कहा कि जिनके मकान कच्चे, टूटे हुए या जिनके मकानों में दरारें आई हुई हैं, खुद का पक्का घर नही है, जर्जर हालत में है या जो वास्तव में आवास योजना के लिए जरूरतमंद हैं, वे सभी परिवारों सर्वे कर इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। परिवार द्वारा सर्वे किए जाने के बाद उस परिवार का सर्वे ऑनलाइन सर्वेयर को भेजा जाएगा। जिसके बाद गांव के लिए नियुक्त सरकारी सर्वेयर आपके घर का निरीक्षण करेगा और सत्यापन पूरा होने के बाद आवास योजना का लाभ उस परिवार को दे दिया जाएगा।

सीईओ सतबीर मान ने सभी ग्रामीणों से अपील करते कहा है कि अपने-अपने गांव के जरूरतमंद परिवारों की मदद करें और सरकार की इस योजना का लाभ उठाने में उनकी सहायता अवश्य करें। अधिक जानकारी के लिए ग्राम सचिव, खण्ड विकास अधिकारी व सैक्टर-12 स्थित मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद/जिला ग्रामीण विकास एजेंसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

कैसे करें सर्वे? पूरी प्रक्रिया जाने स्टेप बाय स्टेप:-
सबसे पहले उक्त दोनों ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। ऐप इनस्टॉल करने के बाद सबसे पहले सर्वे करने के लिए आवास प्लस ऐप 2024 (Awaasplus 2024 App) खोलें। ऐप खोलकर सेल्फ सर्वे (Self Survey) विकल्प चुनें। अपना आधार नंबर डालें और आगे बढ़ें। उसके बाद ई-केवाईसी (E-KYC) को पूरा करें और अपनी सेल्फी लें और आंख झपकाएं (Eye Blink) ताकि e-KYC पूरी हो सके। अगले स्टेप में अपनी लोकेशन चुनें जैसे कि कौन सा राज्य, जिला, तहसील और गांव है, का चयन करें। फिर लाभार्थी की जानकारी भरें सभी सदस्यों की जानकारी भरनी है। तत्पश्चात उस परिवार के मुखिया का आधार नंबर डालें जिसका सर्वे करना है। सभी जरूरी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट करें। इसके लिए नरेगा जॉब कार्ड अनिवार्य है। अगर किसी के पास नरेगा जॉब कार्ड नहीं हैं तो पहले नरेगा जॉब कार्ड बनवा लें। अगले स्टेप में लाभार्थी और मकान की फोटो लें। लाभार्थी की आखिरी सेल्फी लें। मकान की दो तस्वीरें लें, एक फोटो में जहां वह अभी रह रहा है और दूसरी फोटो में जहां नया मकान बनना है। उसके बाद बैंक खाते का विवरण भरें जिसमें लाभार्थी का बैंक खाता नंबर उपलब्ध हो। एक मोबाइल से केवल एक ही सर्वे किया जा सकता है। सभी जानकारी सही-सही भरें, ताकि भविष्य में कोई समस्या न आए। लाभार्थी के पास नरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य है।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में किया गया आर्ची यादव को सम्मानित

Metro Plus

गुरू सेवक संघ एवं राष्ट्रीय पंचनंद सेना द्वारा भगत सिंह कि 113वीं जयंती मनाई गई

Metro Plus

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में धूमधाम से नए वर्ष का स्वागत किया गया

Metro Plus