Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

IMT इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा होली समारोह का आयोजन किया गया!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 11 मार्च:
होली के अवसर पर फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर पहुंचे। नागर ने उद्यमियों को होली की बधाई दी और कहा कि उद्यमी किसी भी समाज के विकास का मुख्य अंग होते हैं और हमारी हरियाणा सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने वाली सरकार है।

इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की सरकार में जो कहा जाता है, वह किया जाता है। इसलिए देश की जनता का विश्वास हम पर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की विकास के प्रति लगन प्रमुख पहलू हैं। नागर ने कहा कि भाजपा में अंत्योदय के मंत्र को माना जाता है जिसमें विकास से अछूते रह गए व्यक्ति तक भी विकास पहुंचना हमारा मुख्य उद्वेश्य है।

इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि किसी भी देश समाज का विकास उद्योगों पर आधारित होता है। एक उद्योग लगाने वाला उद्यमी न केवल अपने रोजगार का जरिया बनाता है बल्कि अन्य अनेक लोगों के परिवारों के भी भरण पोषण करने का कारण बनता है। हमारी सरकार उद्योगों को भरपूर सहायता कर रही है। यही कारण है कि आज हरियाणा तमाम क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आप फरीदाबाद क्षेत्र में ही हो रहे विकास कार्यों को देखेंगे तो पाएंगे की हर जरूरत की जगह पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि समाज ही सरकार को जरूरी इनपुट देता है। इसके लिए आप भी सरकार की आंख बनें और हमें जहां भी आवश्यक करने योग्य काम है, उसके बारे में बताएं।

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आईएमटी में प्लॉट खरीदने, बेचने, ट्रांसफर करने आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार को भाजपा सरकार ने समाप्त करने का काम किया है। वहीं इस औद्योगिक नगरी को विकसित करने के लिए अनेक प्रकल्प चल रहे हैं। इसमें आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को हम भरपूर सहयोग देने का आश्वासन देते हैं।

कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री राजेश नागर का चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरभान शर्मा, महासचिव दीपक प्रसाद, कोषाध्यक्ष योगराज गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष एम एल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष किशन कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम के मेहतानी, उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी रमेश अरोड़ा, उद्यमी एच एल भूटानी, जी एस दहिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Related posts

Investment Opportunities in Nepal – J.P. Malhotra

Metro Plus

पुलिस के आधुनिकीकरण पर होगे करोड़ों रुपये खर्च

Metro Plus

जिला उपायुक्त व एसडीएम परमजीत चहल रात्रि 11:30 बजे क्यों दिखे रोड़ पर? देखें!

Metro Plus