स्वैच्छिक रक्तदान करके पुण्य का भागी बनना चाहिए: नगेन्द्र भड़ाना
रोटरी क्लब, मिशन जागृति तथा ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने लगाया रक्तदान शिविर: 54 यूनिट रक्त एकत्रित
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद,17 अक्तूबर: एनआईटी विधानसभा के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि रक्तदान कर हम हजारों लोगों की जिन्दगी बचा सकते है। रक्तदान करने से रक्तदाता को किसी प्रकार की हानि अथवा कमजोरी महसूस नही होती है बल्कि शरीर से दान में दिए गए रक्त की पूर्ति अगले 24 घंटों के अंतराल में ही प्राकृतिक प्रक्रिया के फलस्वरूप स्वत: हो जाती है। इसलिए दूसरों की जिन्दगी बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान करके पुण्य का भागी बनना चाहिए। यह विचार श्री भड़ाना ने आज यहां रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा मिशन जागृति तथा ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल डबुआ कालोनी के सहयोग से स्कूल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि व्यक्त किए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान महेन्द्र सर्राफ, ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल डा० सुभाष श्योराण तथा मिशन जागृति के प्रवेश मलिक सहित रोटरी क्लब के सचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, एजी सुरेश चंद्र, एसपी सिंह, महेन्द्र बब्बर, एनएस यादव, सुरेश अग्रवाल, मंजू सर्राफ, मिशन जागृति के महेश आर्य सहित प्रयास संस्था के प्रधान जगत मदान, शिक्षाविद् नरेन्द्र परमार, डा० ऋषिपाल चौहान, नारायण डागर, पवन गुप्ता, भूपेन्द्र श्योराण, डा० एमपी सिंह तथा रैडक्रॉस सोसायटी से बीबी कथुरिया विशेष रूप से मौजूद थे। संतो का गुरूद्वारा तथा बीके अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा इस रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान करने वालों में रोटरी क्लब, मिशन जागृति तथा ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल के स्टॉफ तथा अभिभावक विशेष रूप से शामिल थे।