Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

साइक्लोथॉन रैली एक जन-आंदोलन का रूप ले चुकी है: विपुल गोयल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 11 अप्रैल:
हरियाणा में नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को और मजबूत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फरीदाबाद सैक्टर-12 स्थित खेल परिसर से साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर गुरूग्राम के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं भी साइकिल चलाकर यात्रा में भाग लिया और युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाया।

यह साइक्लोथॉन 5 अप्रैल को हिसार से आरंभ हुई थी और इसका उद्वेश्य है प्रदेश में नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना और युवाओं को इस सामाजिक बुराई के विरूद्ध एकजुट करना।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, विधायक सतीश फागना, विधायक धनेश अदलखा सहित कई अन्य भाजपा नेता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई यह साइकिल यात्रा उम्मीद से कहीं ज्यादा प्रभावशाली सिद्ध हो रही है। युवाओं, विद्यार्थियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा अब नशे के खिलाफ एकजुट हो चुका है। उन्होंने कहा कि नशे की समस्या केवल योजनाओं से नहीं, बल्कि जनता की सक्रिय सहभागिता से खत्म की जा सकती है। उन्होंने साइक्लोथॉन के प्रतिभागियों को नशा मुक्त हरियाणा के सैनिक बताते हुए कहा आप सब केवल प्रतिभागी नहीं बल्कि परिवर्तन के वाहक हैं।

विपुल गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हाल ही के बजट सत्र में संकल्प मुहिम की विशेष घोषणा की है, जिसके अंतर्गत नशा मुक्ति के लिए अलग बजट निर्धारित किया गया है और मिशन मोड में कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर विपुल गोयल ने अमेरिका के एक प्रांत का उदाहरण देते हुए चेताया कि नशे के कारण वहां की स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि लोग वर्षों से सड़क किनारे बेहोशी की हालत में जीवन काट रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि फैशन या दिखावे के लिए कभी नशे की ओर न बढ़ें और न ही किसी को बढ़ने दें। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध नशा केवल युवाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है, बल्कि यह देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा है, क्योंकि इससे आतंकवाद को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन मिलता है।

साइक्लोथॉन 2.0 हरियाणा में एक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है, और मुख्यमंत्री की यह पहल प्रदेश के युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित कर रही है। यह यात्रा न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में उठाया गया एक निर्णायक कदम है।



Related posts

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नवनिर्वाचित सरपंच को दी बधाई

Metro Plus

लैंगिक समानता को लेकर खुलकर बात करने की आवश्यकता: कुलपति प्रो० दिनेश कुमार

Metro Plus

YMCA में चल रहे सिविल डिजाइन एवं परियोजना प्रबंधन पर कार्यशाला का संपन्न

Metro Plus