Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विपुल गोयल ने किया FLCC की ई-लाइब्रेरी का उदघाटन,रिमोट एक्सेस के माध्यम से भी घर बैठे पढ़ सकेंगे ही लाइब्रेरी की पुस्तकें।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 12 अप्रैल: फरीदाबाद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र (FLCC) द्वारा आम जनता और विद्यार्थियों की बौद्धिक, शैक्षिक, प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं, सूचनात्मक और सांस्कृतिक आवश्यकताओं को पूरा करने के उदेश्य से एक बौद्धिक शक्ति घर के रूप में LCC ई-लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। NIT-5 में श्री गीता आश्रम, रेलवे रोड़ परिसर में खोली गई इस वातानुकूलित लाइब्रेरी में 12 वर्कस्टेशन्स, अध्ययन सामग्री, किताबों की प्रिंटिंग के लिए प्रिंटर आदि अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करवाई गई है। लाइब्रेरी प्रतिदिन (मंगलवार अवकाश) सांय 4 बजे से 8 बजे तक पब्लिक के लिए खुली रहेगी

फरीदाबाद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र की ई-लाइब्रेरी का उदघाटन विधिवत पूजा, मंत्रोच्चार के साथ कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री राजेश नागर, खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम, मेयर प्रवीण बत्रा जोशी तथा सीमा त्रिखा समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

FLCC के अध्यक्ष नवीन सूद, संस्थापक प्रधान व सांस्कृतिक सचिव विनोद मलिक, महासचिव एमएल नंदवानी, कोषाध्यक्ष वसु मित्र सत्यार्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्ष जगदीप मैनी, कार्यकारिणी सदस्य वीके अग्रवाल, अश्विनी कुमार सेठी ने आमंत्रित मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ई-लाइब्रेरी के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय मंत्री विपुल गोयल ने FLCC के इस प्रयास की सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ई-लाइब्रेरी की स्थापना एक उत्कृष्ट कार्य है जिसके द्वारा आज ज्ञान को टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि यह सभी विद्यार्थियों के ज्ञान के उत्थान में सहायक सिद्ध होगी। अपने ज्ञान को विकसित और आगे ले जाने के लिए टेक्नोलॉजी का इससे बेहतर उपयोग नहीं हो सकता है।

वहीं अध्यक्ष नवीन सूद ने समस्त कार्यकारिणी समिति, संस्थापक सदस्यों के मार्गदर्शन और निरंतर प्रयासों से फरीदाबाद में अनेक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भव्य और सफल आयोजनों और गीता आश्रम पब्लिक लाइब्रेरी और FLCC ई-लाइब्रेरी की स्थापना के लिए उनके सामाजिक योगदान प्रयासों की सराहना की।

संस्थापक प्रधान व सांस्कृतिक सचिव विनोद मलिक ने बताया कि इस ई-लाइब्रेरी के माध्यम से पंजीकृत सदस्य, विद्यार्थी, शिक्षक आदि ई-लाइब्रेरी में बैठकर व रिमोट एक्सेस के माध्यम से भी घर बैठे ही लाइब्रेरी की पुस्तकें पढ़ सकेंगे। उपलब्ध पुस्तकों की जानकारी भी विद्यार्थी कहीं से भी ले सकेंगे। इसके लिए सभी सदस्यों को एक आइडी व पासवर्ड दिया जायेगा । एफएलसीसी की यह नि:शुल्क एक अनूठी पहल है और यह छात्रों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी।

कार्यक्रम में FLCC के संस्थापक सदस्य जितेंद्र मान, आरके गुप्ता, संदीप गोयल, शुभ तनेजा, बृजमोहन शर्मा, मोहिंद्र सेठी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों शामिल हुए।


Related posts

BJP नेता 5 दिन के पुलिस रिमांड पर, 30 लाख ठगने का आरोप।

Metro Plus

हरियाणा सरकार के अभियान के तहत पलवल की छात्राओं को दिखाई गई दंगल फिल्म

Metro Plus

स्कूलों में 10वीं और 12वीं की CBSE की परीक्षाएं निरंतर जारी: ऋतु चौधरी

Metro Plus