Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बाबा साहेब ने छुआछूत और जाति प्रथा को दूर करने के लिए किया लंबा संघर्ष: कृष्णपाल गुर्जर

प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब की नीतियों का अनुसरण कर अनेक योजनाओं का किया क्रियान्वन: धनेश अदलखा
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 अप्रैल:
भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि महापुरूष देश की धरोहर होते हैं। भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की हमारे देश की धरोहर थे। उन्होंने छुआछूत और जाति प्रथा को दूर करने के लिए लंबा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित बनो, अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो। बाबा साहेब के सपनों को साकार करना है, तो आगे आने वाली पीढ़ि़यों को शिक्षित करें। शिक्षित व्यक्ति ही देश हित, समाज हित के लिए संगठित होकर कार्य करेंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बाबा साहेब की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य पर विधायक धनेश अदलखा के संयोजन में बड़खल विधानसभा के हार्डवेयर चौक पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री गुर्जर ने विधायक धनेश अदलखा, राष्ट्रीय परिषद् सदस्य संदीप जोशी, जिला अध्यक्ष फरीदाबाद पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बाबा साहेब अमर रहे, अमर रहे के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत को संविधान बना कर दिया और अंतिम व्यक्ति को जगाने का का कार्य किया। भारत रत्न बाबा साहेब ने बड़ी विषम परिस्थितियों के हालातों में शिक्षा ग्रहण की और विदेशी शिक्षा लेकर भी बैरिस्टर की उपाधि प्राप्त की थी। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने बाबा साहेब को सम्मान देने का काम किया है वर्ना कांग्रेस ने तो सदा बाबा साहेब का अपमान करने का कार्य ही किया है। कांग्रेस ने बाबा साहेब के जीवित रहते और उनके निधन के बाद भी उनका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जबकि भाजपा बाबा साहेब के जीवित रहते व मरणोपरांत, हमेशा उनके साथ रही और उनसे जुड़े 5 स्थलों पंचतीर्थ को विकसित करने का काम किया। बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े पंच तीर्थों, उनकी जन्म-भूमि महू, शिक्षा-भूमि लंदन, दीक्षा-भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण-भूमि दिल्ली तथा चौत्य भूमि मुंबई को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना से जोड़ा गया है।

मोदी जी और नायब सिंह सैनी ने बाबा साहेब की नीतियों का अनुसरण कर अनेक योजनाओं का किया क्रियान्वन: धनेश अदलखा

बड़खल से विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर की नीतियों का अनुसरण करके उनकी नीतियों से प्रेरणा लेकर के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की प्रेरणा से अंत्योदय की भावना से अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रहे हैं। देश और प्रदेश में अंतिम व्यक्ति को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री में अनाज देना, 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाना, करोड़ों लोगों को स्वच्छ जल मुहैया करवाना, करोड़ों गरीब लोगों को आवास देना, बीमा योजना लागू करना, देश की आधी से ज्यादा जनता को आयुष्मान भारत के तहत फ्री में इलाज देना, वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क ईलाज उपलब्ध करवाना, बैंक में जनधन खाते खुलवाना, कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को स्किल करना, किसानों के लिए सोयल हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया, फसल बीमा योजना आदि अनेकों योजनाएं लागू करना, महिलों को सशक्त करना आदि योजनाओं से जन-जन को मजबूत किया जा रहा है।
बाबा साहेब ने दलितों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए संघर्ष कर उन्हें न्याय और समानता दिलाई: पंकज पूजन रामपाल

फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म इंदौर में हुआ था। कठिन परिस्थितियों में उन्होंने महाराष्ट्र में जाकर शिक्षा प्राप्त की और उसके बाद विदेशों में भी शिक्षा प्राप्त करके वे बैरिस्टर बने। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अच्छे शिक्षित होने की बदौलत ही उन्हें संविधान सभा ने संविधान निर्माण के लेखन कार्य का काम सौंपा गया। बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर को मसीहा कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने दलितों और समाज के कमजोर वर्गों के लिए संघर्ष किया और उन्हें न्याय और समानता दिलाई, उनके सामाजिक न्याय के लिए किए गए प्रयासों और भारतीय संविधान के निर्माण में योगदान के कारण उन्हें मसीहा के रूप में सम्मानित किया जाता है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा, मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, पार्षद व मंडल अध्यक्ष कर्मबीर बैंसला, नन्द कश्यप, राधे श्याम भाटिया, पार्षद सुमन बाला, जगदीश कुमार, रोहित भाटिया, कार्तिक वशिष्ठ, भाजपा कार्यकर्त्ता एवं अनुसूचित समाज के मुख्य लोग उपस्थित रहे।


Related posts

MCF ने एक दिन में एक करोड़ रूपये से अधिक की कर राजस्व वसूली कर रिकार्ड बनाया

Metro Plus

Polio Free भारत बनने को लेकर Rotary आज निकालेगी विशाल Polio Awareness Rally

Metro Plus

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा काव्य पाठ एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Metro Plus