Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

आतंकी हमले के खिलाफ NIT-3 के निवासियों ने कैंडल मार्च निकाल पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 25 अप्रैल:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछ कर हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों के नरसंहार के विरोध में विश्वहिंदू परिषद के तत्वाधान में NIT-3 के निवासियों ने तिरंगे लेकर कैंडल जलाकर मार्च करते हुए पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। आतंकवाद के शिकार हुए दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।

स्थानीय लोगों ने NH- 3 नंबर चौराहे से शुरू होकर मुख्य बाजार के बीच होते हुए 3सी ब्लॉक चौराहे तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला। मार्च के दौरान लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम, आतंकियों को फांसी दो, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद सहित अन्य नारे लगा रहे थे।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, राजकुमार वोहरा ने कहा कि यह हमला निंदनीय है और पूरा देश इसके खिलाफ एकजुट है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में कड़ा संज्ञान लेने की अपील की। पहलगाम में आतंकी हमला न केवल कायराना हरकत है, बल्कि अमानवीय भी है। इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि देशवासियों को एकजुट होकर आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। वसु मित्र सत्यार्थी ने निहत्थे निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है। किसी भी सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए फैसलों का स्वागत किया गया। राज कुमार मदान ने बताया कि विश्वहिंदू परिषद द्वारा यह कैंडल मार्च आतंकवाद के खिलाफ एक सुर में आवाज उठाने और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निकाली गई है और इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा भी गया।

कार्यक्रम में राजकुमार वोहरा, राजकुमार मदान, वसु मित्र सत्यार्थी, सरदार परविंदर सिंह, राजकुमार अरोड़ा, हरीश नोनीहाल, ओम प्रकाश विरमानी, लेखराज, विनोद सभरवाल, हरगोविंद त्यागी, पंकज अरोड़ा, हरीश बवेजा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की।



Related posts

अशोक तंवर ने कहा भाजपा ने देश को जात-पात के नाम पर बांटने का काम किया है

Metro Plus

फरीदाबाद के लोगों को अब प्लेटलेट्स के लिए प्राईवेट अस्पतालों में नहीं करना होगा मोटा भुगतान! जानें क्यों?

Metro Plus

आशा ज्योति विद्यापीठ शिक्षा क्षेत्र के अलावा समाजसेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है: जितेंद्र दहिया

Metro Plus