एयर स्ट्राइक के मद्देनजर शाम 7.50 से 8 बजे तक घर पर सभी लाईटें और बिजली उपकरण रखने होंगे बंद
शाम 7.50 से 8.00 बजे तक एयर स्ट्राइक के मद्देनजर मॉक ड्रिल में ब्लैक आउट
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 7 मई: पहलगाम आतंकी हमले के बाद किसी भी प्रकार के हवाई हमले/एयर स्ट्राइक से बचने के लिए फरीदाबाद सहित 11 जिलों में शाम 7.50 से 8.00 बजे तक ब्लैक आउट के तौर पर मॉक ड्रिल की जाएगी। इसी मॉक ड्रिल के मद्देनजर डीसी विक्रम सिंह ने प्राधिकरण के सभी सदस्यों सहित अन्य गणमान्य प्रतिनिधि के साथ बैठक भी की और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा की।
बता दें कि फरीदाबाद जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार की शाम 7.50 से 8.00 बजे तक एयर स्ट्राइक के मद्देनजर आयोजित मॉक ड्रिल में ब्लैक आउट करने की अपील भी की गई है। डीसी विक्रम सिंह ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घर की लाइट उक्त अवधि में बंद रखें और इनडोर व आउटडोर की लाइट जिसमें इन्वर्टर से भी बिजली आपूर्ति हो, चालू न रखें। खिड़कियों के पास फोन या एलईडी डिवाइस का इस्तेमाल करने से भी बचें।

वहीं राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत बुधवार को दोपहर बाद फरीदाबाद जिले में एयर स्ट्राइक के मद्देनजर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। सायरन बजने के साथ ठीक 4 बजे ऑपरेशन अभ्यास शुरू हुआ। सेक्टर-12 स्थित हेलीपेड ग्राउंड से रेस्क्यू टीमें अपने अपने निर्धारित स्थल के लिए लोगों की मदद के लिए रवाना हुई, इसमें एम्बुलेंस, फॉयर ब्रिगेड, बम स्क्यॉड व आपदा मित्र सहित अन्य राहत दल शामिल रहे। जिले में विभिन्न 11 स्थानों पर मॉक ड्रिल हुई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी विक्रम सिंह के नेतृत्व में जिले में योजनाबद्व तरीके से नागरिक सुरक्षा अभ्यास किया गया जिसमें आपदा की स्थिति में हुई जान-माल की रक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

DC एवं चेयरमैन विक्रम सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत फरीदाबाद जिले में नागरिक सुरक्षा तंत्र और आपातकालीन प्रतिक्रिया का परीक्षण और सुदृढ़ीकरण करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में सायं 4 बजे सायरन के साथ सभी चिह्नित स्थानों पर अभ्यास शुरू हुआ और जिन भवनों में प्रथम व द्वितीय तल पर लोग मौजूद थे, वे तुरंत प्रभाव से भूतल पर आ गए और स्वयं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। जहां कहीं भी आपदा की स्थिति के दौरान लोग ऊपरी तलों पर फंस गए थे, उन्हें सुरक्षित तरीके से फायर बिग्रेड कर्मियों व आपदा मित्रों द्वारा नीचे उतारा गया और इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया गया।

DC विक्रम सिंह ने बताया कि शाम 4 बजे हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाकर सरकारी विभागों और स्वयंसेवकों सहित सभी हितधारकों को शामिल करते हुए महत्वपूर्ण और रणनीतिक स्थानों पर मॉक ड्रिल ऑपरेशन शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि ऐसी स्थिति आने पर आश्रय के रूप में एक सुरक्षित आंतरिक कमरे या तहखाने की पहचान करें। फैमिली ड्रिल का अभ्यास करें, लाइट बंद करें, 1-2 मिनट के भीतर सुरक्षित क्षेत्र में इकठ्ठा हों। उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए कंट्रोल रूम सचिवालय में बनाया गया है। मॉक ड्रिल के दौरान उक्त कंट्रोल रूम में आई सूचना के आधार पर पूरा अभ्यास किया गया।

DC विक्रम सिंह ने बताया कि यह मॉक ड्रिल आपातकालीन स्थिति में क्या करें और क्या न करें और क्या-क्या सावधानियां बरतने के उद्देश्य से करवाई गई है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया वे अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट तुरंत पुलिस और स्थानीय अधिकारियों को दें। राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत जिला और राज्य, दोनों स्तरों पर घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (आईआरएस) को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है। इस पहल का उद्देश्य प्रतिक्रिया तंत्र को सुव्यवस्थित करना, आपातकालीन स्थितियों के दौरान भ्रम को कम करना और तदर्थ उपायों पर निर्भरता को कम करना है। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना तथा विकट स्थिति के दौरान बड़े पैमाने पर दहशत की संभावना को कम करना है।

इन 11 पर निर्धारित समयावधि में मॉक ड्रिल हुई:- मिनी सचिवालय, सेक्टर-12 फरीदाबाद,एसडीएम कार्यालय फरीदाबाद/बल्लभगढ/बडख़ल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल आरएंडडी सेक्टर 13, फरीदाबाद गेल, छायंसा, बल्लभगढ़, एनटीपीसी, पावर स्टेशन, सेक्टर-71, गांव मुजेरी, नीमका, बल्लभगढ़, पुरी प्राणायाम सेक्टर-82, एस्कॉट्र्स कुबोटा लिमिटेड, एयर फोर्स स्टेशन डबुआ कॉलोनी, सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी। स्कूल सेक्टर-28, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन सेक्टर 16ए में निर्धारित समयावधि में मॉक ड्रिल हुई।

